रांची. सुखदेवनगर थाना इलाके में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में असामाजिक तत्वों ने एक युवक के साथ मारपीट की. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. मामले में दुर्गेश कुमार ने मुन्ना अग्रवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है. आवेदन में दुर्गेश कुमार ने बताया कि वह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गौशाला चौक के पास रहते हैं. दुर्गेश के अनुसार वह अपनी कार को घर के आगे पार्क कर सोने चले गये. जब वह सुबह में अपनी कार के पास पहुंचे, तो वहां पहले से मुन्ना अग्रवाल खड़े थे. दुर्गेश का आरोप है कि उसके पहुंचते ही मुन्ना अग्रवाल ने अपने कुछ और दोस्तों को बुला लिया और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. मारपीट में उनका सिर फट गया और वह बेहोश हो गये. दोस्तों ने उनका इलाज कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है