जमीन विवाद को लेकर मारपीट, आधे दर्जन घायल
थाना क्षेत्र के हरचंडा में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधे दर्जन लोग घायल हो गये. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी.
ओरमांझी.थाना क्षेत्र के हरचंडा में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधे दर्जन लोग घायल हो गये. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार गांव के करण केरकेट्टा जमीन (खाता-04,प्लॉट -507, रकवा 94 डिसमिल) पर कब्जा करने के उद्देश्य से बलराम उरांव, अर्जुन उरांव, कमल उरांव, प्रेम उरांव, जयंती देवी, गांगी देवी, बसंत करमाली व सागर करमाली समेत 10-15 लोग पहुंचे थे. उक्त जमीन पर धारा-144 लागू है. इसकी सूचना मिलने पर जब एक पक्ष के लोग वहां विरोध करने पहुंचे, तो उन पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. हमले में सिकंदर उरांव, आनंद उरांव, सावित्री देवी, करण केरकेट्टा व ललिता देवी समेत अन्य लोग घायल हो गये. इसकी सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायलों को ओरमांझी सीएचसी पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है