अवैध पार्किंग निर्माण का विरोध करने पर मारपीट व हत्या की धमकी
जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज
रांची. बिरसा चौक निवासी युवती ने पड़ोसी के खिलाफ मारपीट, छेड़खानी और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाते हुए जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में सचिन राम, मोनू राम, शुभम राम और प्रदीप राम को आरोपी बनाया गया है. पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता युवती का आरोप है कि उनके पड़ोसी अवैध पार्किंग का निर्माण कर रहे थे. इस बात को लेकर बहस होने पर मामले की जानकारी देने युवती के माता-पिता जगन्नाथपुर थाना चले गये. जबकि युवती घटनास्थल पर ही थी. इसी दौरान आरोपी पक्ष ने उससे मारपीट करते हुए छेड़खानी की. थाना में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. जब युवती मामले की शिकायत करने जगन्नाथपुर थाना पहुंची, तब थाना परिसर में भी आरोपी पक्ष के लोगों ने फिर से युवती को जान से मारने की धमकी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है