21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIH Hockey Olympic Qualifier 2024: भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से रौंदा, इस टीम को पहली बार हराया

भारत ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को 3-1 से हराकर अपने ओलिंपिक में क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. भारतीय महिला टीम ने आज बेहद आक्रामक खेल खेला और पहली बार न्यूजीलैंड को हराया. भारत की इस जीत में झारखंड की बेटियों का बहुत बड़ा योगदान है.

रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे मुकाबले में भारत ने एक मजबूत टीम न्यूजीलैंड को धूल चटा दी. भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत की ओलंपिक में क्वालीफाई करने की उम्मीदें जिंदा हैं. भारत की ओर से पहला गोल संगीता कुमारी ने पहले ही मिनट में दागा. नौवें मिनट में मेगन हुल ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया. भारतीय टीम आज आक्रामक अंदाज में खेल रही है. भारत ने तीनों गोल पहले ही क्वार्टर में दागे. उसके बाद भारतीय टीम ने डिफेंसिव खेल अपनाया. हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा.

पहले क्वार्टर में ही हुए 4 गोल

सबसे मजेदार बात यह है कि इस मुकाबले में जो भी 4 गोल हुए सभी पहले क्वार्टर में ही हुए. दूसरे, तीसरे और चौथे क्वार्टर में एक भी गोल नहीं हुए. भारत की एक गोल से बढ़त के बाद तीसरे मिनट में न्यूजीलैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने विपक्षी टीम के प्रयास को विफल कर दिया. फिर नौवें मिनट में न्यूजीलैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे मेगन ने गोल में बदलकर स्कोर बराबर कर दिया. भारत के लिए दो और गोल पेनल्टी कॉर्नर पर उदिता (12वें मिनट) और ब्यूटी डुंगडुंग (14वें मिनट) ने किए.

Also Read: FIH Hockey Olympic Qualifier 2024: चिली ने चेक रिपब्लिक को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से हराया

झारखंड की बेटियों ने किया कमाल

कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि झारखंड के बेटियों ने भारत की इस अहम जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दूसरे क्वार्टर की बात करें तो 16वें मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वे इसे गोल में नहीं बदल पाए. न्यूजीलैंड के पास भी 22 वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने का मौका था, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए. तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों को एक-एक पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन गोल नहीं हो सके. चौथे क्वार्टर में केवल न्यूजीलैंड को एक पेनल्टी क्वार्टर मिला, लेकिन वह भी बेकार हो गया.

पहले मुकाबले में अमेरिका से हारा था भारत

पहले मुकाबले में एक कमजोर टीम यूएसए से हार के बाद भारतीय फैंस काफी नाराज थे. उन्हें जरूर आज सुकून मिला होगा. इस जीत से भारत ने अपने ओलिंपिक में जाने के सपने को भी जिंदा रखा है. भारत का अगला मुकाबला अब मंगलवार को इटली से होगा. भारत किसी भी प्रकार उस मैच को जीतने का प्रयास करेगा. दूसरी जीत दर्ज कर भारत सेमीफाइनल में पहुंचने का लक्ष्य रखेगा. भारतीय टीम को दर्शकों का भरपूर साथ मिल रहा है.

Also Read: FIH Hockey Olympic Qualifier 2024: जानें कब और कहां मुफ्त में देख देख सकते हैं हॉकी मुकाबला

क्या कहा सलीमा टेटे ने

प्लेयर ऑफ द मैच बनीं सलीमा टेटे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे ऊपर इस मुकाबले को जीतने का बहुत प्रेशर था. इसलिए शुरुआत भी हमने वैसी ही की. वह आगे कहती है कि हमारा फर्स्ट हाफ बहुत जबरदस्त रहा और हमने अच्छा खेला. इस जीत के बाद कप्तान सविता पूनिया ने कहा कि आज हमारे लिए करो या मरो का मुकाबला था तो हमने वही किया, जो हमें करना था. एक हार और हम बाहर हो सकते थे, इसलिए हमने अटैकिंग खेल दिखाया और जीत दर्ज की.

भारतीय टीम

गोलकीपर : सविता पुनिया (कप्तान), बिचू देवी खारीबाम.

डिफेंडर : निक्की प्रधान (उप-कप्तान), उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका.

मिडफील्डर : निशा, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, नवनीत कौर, सलीमा टेटे, सोनिका, ज्योति, ब्यूटी डुंगडुंग.

फॉरवर्ड : लालरेमसियामी, संगीता कुमारी, दीपिका, बलजीत कौर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें