FIH Hockey Olympic Qualifier 2024: जापान ने जर्मनी को बराबरी पर रोका

जापान ने अपने मजबूत जर्मनी को 1-1 गोल पर बराबरी पर रोक दिया. जर्मनी ने गोल के कई मौके बनाए, लेकिन जापान ने बेहतरीन डिफेंस का नमूना पेश किया. दोनों टीमें अब अपना आखिरी मुकाबला जीतने का प्रयास करेंगी. जर्मनी को चेक रिपब्लिक और जापान को चिली से भिड़ना है.

By AmleshNandan Sinha | January 14, 2024 5:37 PM

रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर के दूसरे दिन जर्मनी और जापान के बीच मैच खेला गया. जर्मनी और जापान ने टाई मैच खेला. फर्स्ट हाफ में दोनों ही टीमें गोल के लिए संघर्ष करती दिखीं. जापान ने कई मौकों पर जर्मनी के गोल का बेहतर डिफेंड किया. वहीं, थर्ड क्वार्टर में जाकर मैच का पहला गोल जर्मनी ने किया. 35वें मिनट पर नॉलटे लिसा ने जर्मनी की तरफ से पहला गोल किया. वहीं, थर्ड क्वार्टर खत्म होने से पहले 45वें मिनट पर जापान की हसेगावा म्यू ने गोल कर स्कोर को 1-1 पर ला दिया.

दोनों टीमों के कोच ने कही यह बात

मैच के बाद जापान के कोच कहते हैं कि यह विश्व में पांचवे नंबर की टीम है. हम इसे आसानी से नहीं ले सकते थे. इसलिए हमने डिफेंडिंग खेला. इसपर ही काम किया. वह आगे कहते हैं कि हमारा लक्ष्य जर्मनी को रोकना था, वो हमने किया. यह एक टीम का मुकाबला है और सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं, जर्मनी के कोच ने कहा कि यह वैसा प्रदर्शन नहीं था जिसकी हम उम्मीद करते हैं. यकीनन जापान की टीम ने बेहतर खेला. हमने गोल के कई मौके बनाए लेकिन जापान ने बेहतर डिफेंड किया.

Also Read: FIH Hockey Olympic Qualifier 2024: चिली ने चेक रिपब्लिक को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से हराया

पहला मुकाबला : उरोज के दो गोल से चिली ने चेक गणराज्य को 6-0 से हराया

मैनुएला उरोज के दो गोल की मदद से चिली ने रविवार को एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर के पूल ए के अपने दूसरे मैच में चेक गणराज्य को 6-0 से हराकर खुद को पेरिस खेलों की क्वालीफिकेशन की दौड़ में बरकरार रखा. विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज चिली को इससे पहले शनिवार को जर्मनी से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

चेक रिपब्लिक दौड़ से बाहर

लगातार दूसरी हार के बाद विश्व रैंकिंग में 25वें स्थान पर काबिज चेक गणराज्य की टीम इसके साथ ही ओलंपिक क्वालीफायर के दौड़ से बाहर हो गयी. टीम को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में जापान से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. उरोज ने 36वें और 47वें मिनट में मैदानी गोल किए. टीम के लिए अन्य गोल कॉन्सुएलो डी लास हेरास (13वें), कैमिला कैरम (38वें), एंटोनियो मोरालेस ऑर्चर्ड (44वें) और मारिया माल्डोनाडो (58वें) ने किए.

Also Read: FIH Hockey Olympic Qualifier 2024: जानें कब और कहां मुफ्त में देख देख सकते हैं हॉकी मुकाबला

Next Article

Exit mobile version