Loading election data...

FIH Hockey Olympic Qualifier: आज जर्मनी के सामने खुद को परखने लिए उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

रांची में 13 जनवरी से एफआइएच हॉकी ओलिंपिक क्वालीफायर का आयोजन होना है. मंगलवार को भारतीय महिला हॉकी टीम खुद को जर्मनी के सामने परखने के लिए मैदान में उतरेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2024 11:38 AM
an image

रांची में 13 जनवरी से एफआइएच हॉकी ओलिंपिक क्वालीफायर का आयोजन होना है. जिसमें आठ टीमें एक दूसरे से ओलिंपिक में अपनी जगह पक्की करने के लिए भिडेंगी. मंगलवार को भारतीय महिला हॉकी टीम खुद को जर्मनी के सामने परखने के लिए मैदान में उतरेगी. शाम पांच बजे भारत और जर्मनी के बीच अभ्यास मैच खेला जायेगा. इसके साथ ही दो और अभ्यास मैच खेले जायेंगे. जिसमें चारो टीम मैच से पहले खुद की तैयारियों की परख करेंगी.

एक दिन में होंगे तीन अभ्यास मैच

मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में मंगलवार को एक दिन में कुल तीन अभ्यास मैच खेले जायेंगे. जिसमें पहला मैच दो बजे जापान और यूएसए के बीच, दूसरा मैच पांच बजे भारत ओर जर्मनी के बीच और तीसरा अभ्यास मैच चिली और इटली के बीच खेला जायेगा. वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड, जर्मनी, चेक रिपब्लिक, जापान और चिली की टीम अभ्यास करेगी. सभी टीमों के अभ्यास के लिए तीन ग्राउंड तय किये गये हैं. इसमें मोराबादी का एस्ट्रोटर्फ, बरियातू का एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड और हटिया रेलवे का एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम शामिल हैं. इटली और यूएसए की टीमें सुबह और शाम को अभ्यास सत्र में शामिल हो रही हैं.

Exit mobile version