FIH Olympic Qualifiers 2024: सेमीफाइनल पक्का करने उतरेगी भारतीय महिला टीम

पहला मैच गंवाने के बाद दूसरे मैच में जीत दर्ज करके अपना अभियान पटरी पर लाने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम मंगलवार को यहां इटली की कम रैंकिंग वाली टीम पर बड़ी जीत दर्ज करके एफआइएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2024 10:08 AM

पहला मैच गंवाने के बाद दूसरे मैच में जीत दर्ज करके अपना अभियान पटरी पर लाने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम मंगलवार को यहां इटली की कम रैंकिंग वाली टीम पर बड़ी जीत दर्ज करके एफआइएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी. विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज भारत की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे पूल-बी के अपने पहले मैच में 12वें रैंकिंग वाले अमेरिका से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. सविता पूनिया की अगुआई वाली भारतीय टीम ने हालांकि अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3-1 से हरा कर पेरिस ओलिंपिक में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा. एशियाई खेलों के जरिये क्वालीफाइ करने में नाकाम रहने के बाद भारतीय टीम के पास इस साल होने वाले ओलिंपिक खेलों में जगह बनाने का यह आखिरी मौका है.

बड़े अंतर से जीतना होगा मैच

इस टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहने वाली तीन टीम ओलिंपिक के लिए क्वालीफाइ करेंगी. अमेरिका दो मैच में जीत दर्ज करके पूल बी में शीर्ष पर है. भारत और न्यूजीलैंड के तीन-तीन अंक हैं. गोल अंतर में हालांकि भारतीय टीम न्यूजीलैंड से पीछे है. अंतिम-4 में पहुंचने के लिए भारत को बड़े अंतर से जीतने होंगे.

पेनाल्टी को गोल में बदलना अब भी समस्या

रविवार को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रक्षा पंक्ति, मध्य पंक्ति और अग्रिम पंक्ति में शानदार तालमेल दिखाया. कोच यानेक शोपमैन को उम्मीद रहेगी कि टीम अगले मैच में भी इसी तरह का प्रदर्शन करेगी. भारत की सबसे बड़ी समस्या पेनाल्टी कार्नर को गोल में नहीं बदल पाना है. उसने दो मैच में अभी तक 13 पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किये हैं, लेकिन उनमें से केवल एक बार ही गोल कर पाया.

कोच ने दी सतर्क रहने की सलाह

भारतीय कोच शोपमैन ने अपने खिलाड़ियों को इटली से सतर्क रहने की हिदायत देते हुए कहा कि यह मैच कड़ा हो सकता है, क्योंकि इटली की टीम भी अर्जेंटीना की तरह साहसिक खेल खेलती है. हमें धैर्य बनाए रखना होगा. हमें हर हाल में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलना होगा. भारत के लिए यह फायदे की बात है कि उसे अपना मैच अमेरिका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के बाद खेलना है. इससे उसके सामने तस्वीर स्पष्ट होगी कि उसे कितने अंतर से जीत दर्ज करनी है.

आज के मैच

  • जर्मनी बनाम चेक रिपब्लिक: 12:00 बजे दोपहर

  • चिली बनाम जापान: 02:30 बजे दोपहर

  • यूएसए बनाम न्यूजीलैंड: 05:00 बजे शाम

  • भारत बनाम इटली: 07:30 बजे शाम

सुमराय टेटे ने भारतीय टीम को दिया जीत का मंत्र

भारतीय महिला हॉकी टीम को एफआइएच महिला ओलिंपिक क्वालीफायर में मंगलवार को इटली के खिलाफ करो या मरो वाला मुकाबला खेलना है. भारतीय टीम अगर इटली को हराती है, तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जायेंगी. भारतीय टीम की पूर्व कप्तान और मेजर ध्यानचंद पुरस्कार विजेता खिलाड़ी सुमराय टेटे ने इटली के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों को जीत का मंत्र दिया है. सुमराय ने कहा, ‘जिस तरह से भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला, उसे इटली के खिलाफ भी बरकरार रखना होगा. भारतीय खिलाड़ियों को तेज और आक्रामक खेल दिखाना होगा. गलत पास खेलने से बचना होगा. लड़कियां गलतियां कम करेंगीं, तो निश्चित रूप से इटली को हराने में कामयाब होंगी. इटली की टीम भी अच्छी है, उसे हल्के में लेने की भूल नहीं करनी होगी. भारतीय टीम को अच्छे मार्जिन से इटली को हराना होगा.’ सुमराय ने आगे कहा, ‘पूल में टॉप की दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. वैसे में इटली के खिलाफ भारत का मैच अहम हो गया है. भारत को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा.’

जर्मनी खिलाड़ी हाना करीना अभ्यास के दौरान घायल

एफआइएच ओलिंपिक क्वालीफायर में खेलने पहुंची जर्मनी की खिलाड़ी हाना करीना अभ्यास के दौरान घायल हो गयी. उनकी दाहिनी जांघ पर चोट है. सोमवार को बरियातू के एडवांस्ड डायग्नोस्टिक में उनकी एमआरआइ की गयी.

Next Article

Exit mobile version