FIH Hockey Olympic Qualifier 2024: जानें कब और कहां मुफ्त में देख देख सकते हैं हॉकी मुकाबला

भारतीय महिला हॉकी टीम आज अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ शाम सात बजकर तीस मिनट पर खेलने उतरेगी. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि मुकाबला वह कहां मुफ्त में देख सकते हैं, तो चलिए जानते हैं.

By Vaibhaw Vikram | January 14, 2024 4:32 PM

झारखंड की राजधानी रांची में चल रहे एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 के अपने पहले मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम को संयुक्त राज्य अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा. भारत इस मुकाबले में 0-1 गोल से हार गया. इस हार के बाद भारत के लिए अब ग्रुप मैचों के दोनों मुकाबले जीतने जरूरी हो गए हैं. क्योंकि एक पूल की चार टीमों में से दो ही टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और फाइनल के बाद टॉप की तीन टीमें पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी. इससे पहले हुए तीन मुकाबलों में जर्मनी ने चिली को, जापान ने चेक रिपब्लिक को और न्यूजीलैंड ने इटली को हराया. भारतीय टीम आज अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ शाम 7:30 बजे खेलने के लिए उतरेगी. वहीं आज का पहला मुकाबला दोपहर 12 बजे चिली और चेक रिपब्लिक के बीच खेला जाएगा. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि मुकाबला वह कहां मुफ्त में देख सकते हैं, तो चलिए जानते हैं.

यहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला

FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 रांची में खेला जा रहा है. पहल मुकाबला दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा. मौसम की बात करें तो आसमान साफ है और धूप खिली हुई है. ये मुकाबला आप लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर देख सकते हैn. पेरिस 2024 क्वालीफाइंग मैचों का भारत में स्पोर्ट्स 18 1 और स्पोर्ट्स18 1 एचडी टीवी चैनलों पर भी सीधा प्रसारण किया जाएगा.

भारतीय महिला हॉकी टीम

गोलकीपर : सविता पुनिया (कप्तान), बिचू देवी खारीबाम

प्रतिरक्षक : निक्की प्रधान ((उप-कप्तान), उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका

मिडफील्डर : निशा, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, नवनीत कौर, सलीमा टेटे, सोनिका, ज्योति, ब्यूटी डुंगडुंग

फॉरवर्ड : लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी, दीपिका, बलजीत कौर

Next Article

Exit mobile version