झारखंड के 12 जिलों में 27 अगस्त तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, बूथ एवं घर-घर जाकर दी जायेगी दवा
झारखंड में फाइलेरिया से मुक्ति दिलाने के लिए 12 प्रभावित जिलों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम चलाया जाना है. आज सोमवार से इसकी शुरुआत की गयी है. एनआरएचएम के अभियान निदेशक उमाशंकर सिंह ने बताया कि ये अभियान 27 अगस्त तक चलेगा.
Jharkhand News, रांची न्यूज : फाइलेरिया उम्मूलन को लेकर झारखंड के 12 प्रभावित जिलों में आज फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. ये अभियान 27 अगस्त तक चलेगा. गढ़वा में एसडीओ व उपाधीक्षक ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान बूथ और घर-घर जाकर दवा पिलाई जायेगी.
झारखंड में फाइलेरिया से मुक्ति दिलाने के लिए 12 प्रभावित जिलों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम चलाया जाना है. आज सोमवार से इसकी शुरुआत की गयी है. एनआरएचएम के अभियान निदेशक उमाशंकर सिंह ने बताया कि ये अभियान 27 अगस्त तक चलेगा.
झारखंड के गिरिडीह, चतरा, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गोड्डा, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा, रांची, पश्चिमी सिंहभूम में डीइसी और अल्बेंडाजोल दवा दी जायेगी. सिमडेगा में तीन दवा डीइसी, अल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन की दवा दी जायेगी. गौरतलब है कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान को कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए किया जा रहा है.
एनआरएचएम के अभियान निदेशक उमाशंकर सिंह ने कहा कि लाभुकों को फाइलेरिया की दवा दी जायेगी. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एसएन झा ने बताया कि कार्यक्रम में लाभुकों को फाइलेरियारोधी दवा बूथ एवं घर-घर जाकर मुफ्त दी जायेगी. दवा को बीप, डायबिटीज, जोड़ दर्द और अन्य रोगों से ग्रसित व्यक्तियों को भी दवा दी जायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra