30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : नवरात्र के पहले हर हाल में सड़कों पर उभरे गड्ढाें को भरें : सचिव

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने प्रोजेक्ट भवन में रांची नगर निगम, जुडको व पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये निर्देश.

रांची. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने नवरात्र के पहले सड़कों पर उभरे गड्ढों को हर हाल में भरने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में रांची नगर निगम, जुडको व पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य में लापरवाही बरतने वाले दोषी और लापरवाह अभियंताओं को दंडित किया जायेगा. उन्होंने तत्काल सड़कों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. कहा कि टूट गये डिवाइडर को जगह पर लाकर पुनर्स्थापित किया जाये. सड़कों के किनारे उग आये झाड़-झंखाड़ की सफाई कर वहां हरियाली के लिए पौधे लगाये जायें. श्री कुमार ने जुडको को पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढों को ब्लैक टाॅप करते हुए भरने का निर्देश दिया. कहा कि केवल विशेष परिस्थिति में तकनीकी कारणों से सड़कों को ब्लैक टाॅप नहीं करना है. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची और जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की. साफ-सफाई और होर्डिंग्स पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. सचिव ने नेवरी-नामकुम रोड के निर्माण में तेजी लाकर वहां विद्युत खंभों का अधिष्ठापन कराने को भी कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें