Ranchi News : डॉ एसपी मुखर्जी की कहानी है ”पांच रुपैया वाला डॉक्टर”
Ranchi News :10वीं वीडियो बुक लालपुर रांची के पद्मश्री डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर आधारित है. शॉर्ट फिल्म 'पांच रुपैया वाला डॉक्टर' डॉ एसपी मुखर्जी के मिशन को उजागर करेगी
रांची. रांची यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर सह फिल्मकार डॉ सुशील कुमार अंकन ”अपने शहर का आदमी” के जरिये लगातार रांची के प्रमुख शख्सियत पर वीडियो बुक जारी रहे हैं. इस कड़ी की 10वीं वीडियो बुक लालपुर रांची के पद्मश्री डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर आधारित है. शॉर्ट फिल्म ”पांच रुपैया वाला डॉक्टर” डॉ एसपी मुखर्जी के मिशन को उजागर करेगी. रविवार को होटल अप्सरा में आयोजित कार्यक्रम में फिल्म को जारी किया गया.
गरीबों के इलाज को बनाया मिशन
फिल्म में बताया गया है कि कैसे डॉ एसपी मुखर्जी 1966 में पटना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करके रांची पहुंचे. गरीब मरीजों का मुफ्त में इलाज करने को जीवन का मिशन बनाया. उन्होंने प्रत्येक मरीज तक अपनी उपलब्धता बनाये रखने के लिए महज पांच रुपये में इलाज किया. डॉ मुखर्जी राजेंद्र मेडिकल कॉलेज (अब रिम्स) के प्रोफेसर व एचओडी भी रहे. वर्तमान में 90 वर्ष की उम्र में भी उन तक कैसे मरीज पहुंचते हैं. उन्हें सेवा के लिए 2019 में देश का सर्वश्रेष्ठ नागरिक पुरस्कार पद्मश्री प्राप्त हुआ और 2011 में कौन बनेगा करोड़पति की टीम ने भी उनकी कहानी देशभर में पहुंचायी.
फिल्म बनाने का मिला सुझाव
डॉ सुशील ने बताया कि फिल्म बनाने का सुझाव मंदिरा चक्रवर्ती ने दिया. इसके बाद डॉ एसपी मुखर्जी की छोटी बेटी मालोबिका मुखर्जी ने फिल्म पूरी करने में सहयोग किया. वहीं खास इवेंट्स के उदय साहू और यूथ हॉस्टल ऑफ इंडिया झारखंड शाखा के शिवेंद्र दूबे की मदद से फिल्म निर्माण को पूरा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है