23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्यों वोटर लिस्ट से अपना नाम हटाना चाहते हैं झारखंड के 6.55 लाख मतदाता?

अंतिम मतदाता सूची में 1,29,37,458 पुरुष, 1,24,48,225 महिला और 469 तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर) वोटर हैं. इस तरह झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2,53,86,152 हो गई है. उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर 2023 के बाद से अब तक 1.30 फीसदी वोटर बढ़े हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है. चुनाव आयोग ने बताया है कि इस बार 6,55,375 आवेदन मिले हैं, जिन्होंने मतदाता सूची से अपना नाम हटाने का आग्रह किया है. वहीं, 9,81,690 आवेदन मिले हैं, जो वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करवाना चाहते हैं. इनमें पुरुष एवं महिला दोनों शामिल हैं. मतदाता सूची में शामिल होने के लिए लोगों ने फॉर्म-6 भरा है, जबकि वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 दाखिल किया है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ झारखंड) ने सोमवार (22 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुल 6,55,375 आवेदन मिले हैं, जिनका नाम वोटर लिस्ट से हटाना है. उन्होंने बताया कि इनमें से 3,37,423 मतदाताओं की मौत हो चुकी है. 1,20,269 वोटर अन्यत्र शिफ्ट हो गए हैं जबकि 1,97,683 लोगों के नाम वोटर लिस्ट में एक से अधिक बार दर्ज हैं.

झारखंड में तीन महीने में 1.30 फीसदी बढ़े मतदाता

झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक, अंतिम मतदाता सूची में 1,29,37,458 पुरुष, 1,24,48,225 महिला और 469 तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर) वोटर हैं. इस तरह झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2,53,86,152 हो गई है. उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर 2023 के बाद से अब तक 1.30 फीसदी वोटर बढ़े हैं. अगर एक साल की बात करें, तो 5 जनवरी 2023 से 22 जनवरी 2024 तक 3.49 फीसदी मतदाता बढ़े हैं.

प्रारूप प्रकाशन के बाद 92.37 फीसदी बढ़े फर्स्ट टाइम वोटर

के रवि कुमार के मुताबिक, अंतिम मतदाता सूची में 18-19 वर्ष के पुरुष मतदाता की संख्या 3,44,866 है, जबकि महिला मतदाता की संख्या 4,26,717. तृतीय लिंग के 35 मतदाता हैं, जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है. ये सभी फर्स्ट टाइम वोटर हैं. उन्होंने बताया कि अंतिम मतदाता सूची में 18-19 वर्ष की आयु के कुल मतदाताओं की संख्या 7,71,618 है. उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के बाद इस आयु वर्ग में कुल 3,70,513 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. यह प्रारूप प्रकाशन की तुलना में 92.37 प्रतिशत है.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड की 14 सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस-झामुमो ने दिल्ली में किया मंथन
38 बूथ को किया गया समायोजित/विलोपित किया

हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो एवं रांची जिले में कई विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों को समायोजित या विलोपित किया गया, क्योंकि वहां मतदाताओं की संख्या बहुत कम थी. ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में बरही, मांडू, बड़कागांव, रामगढ़, बेरमो, बोकारो, हटिया और कांके शामिल हैं.

किस विधानसभा सीट के कितने बूथ हुए विलोपित/समायोजित

  • 21 – बरही में 02

  • 24 – मांडू में 10

  • 22 – बड़कागांव में 09

  • 23 -रामगढ़ में 03

  • 35 – बेरमो में 01

  • 36 – बोकारो में 09

  • 64 – हटिया में 01

  • 65 – कांके में 03

  • कुल : 38

Also Read: झारखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारी : भाजपा के केंद्रीय नेता उतरेंगे मैदान में, लोकसभा क्षेत्र में करेंगे प्रवास
मतदान केंद्रों की संख्या 29,464 से बढ़कर 29,521 हुई

मतदान केंद्रों के समायोजन/विलय/विलोपन तथा नए मतदान केंद्रों के गठन के बाद मतदान केंद्रों की संख्या 29,464 से बढ़कर 29,521 हो गई. यानी राज्य में कुल 57 मतदान केंद्र बढ़ गए हैं. बता दें कि राज्य के 67 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल 378 मतदान केंद्रों के वर्तमान भवन के जर्जर होने, ध्वस्त होने, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के द्वारा अधिग्रहण किए जाने, विद्यालय के बंद होने, विद्यालय का विलय होने, एएमएफ की सुविधा नहीं होने, मतदाताओं की सुविधाओं, आदि कारणों से मतदान केंद्रों के का भवन/स्थल परिवर्तन किए गए हैं.

Also Read: झारखंड: 2024 के चुनाव और सीट शेयरिंग पर क्या बोले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम?
झारखंड की 14 में से 12 लोकसभा सीट पर भाजपा गठबंधन का कब्जा

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव और झारखंड विधानसभा के चुनाव इसी साल होने हैं. लोकसभा के चुनाव अप्रैल-मई में कराए जाने की संभावना है, जबकि विधानसभा के चुनाव साल के अंत में यानी नवंबर-दिसंबर में होने की उम्मीद है. झारखंड विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) वर्तमान में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार चला रही है. वहीं, लोकसभा में कांग्रेस और झामुमो के एक-एक सदस्य हैं. झारखंड से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 11 सांसद हैं, जबकि उसकी सहयोगी पार्टी आजसू के पास लोकसभा की एक सीट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें