रांची महिला लीग फुटबॉल: जेएसएसपीएस व स्टार वॉरियर के बीच होगा फाइनल मुकाबला

छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्वर्गीय अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग में फाइनल मुकाबला जेएसएसपीएस और स्टार वॉरियर्स के बीच होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:04 PM

रांची. छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्वर्गीय अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग में फाइनल मुकाबला जेएसएसपीएस और स्टार वॉरियर्स के बीच होगा. सोमवार को सुपर सिक्स के मुकाबले में स्टार वॉरियर्स चडरी की टीम ने तरुण घोष एफसी धुर्वा को 2-1 से हराया. इसमें 43वें मिनट में यमुना कुमारी ने गोल किया. वहीं 52वें मिनट में बिनी कुमारी ने गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिलायी. वहीं 64वें मिनट में तरुण घोष की अनिता कुमारी ने गोल किया. इसके बाद हुए दूसरे मुकाबले में जय जवान डिबडिह ने लिटिल एंजेल गोवा रेड को 3-0 से हराया. 11वें मिनट में बिमला लकड़ा, 32वें व 44वें मिनट में निशा तिग्गा ने गोल किया. लीग चरण में 19 टीमों को 3-3 ग्रुप में बांटा गया था. सभी ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर-6 के लिए क्वालीफाई की. इसके बाद सुपर-6 को 2 ग्रुप बांटा गया, जिसमें ग्रुप-ए में जेएसएसपीएस, लिटिल एंजेल गोवा रेड, जय जवान व ग्रुप-बी में युवा, तरुण घोष, स्टार वॉरियर्स की टीम को रखा गया. ग्रुप-ए से जेएसएसपीएस व ग्रुप-बी से स्टार वॉरियर्स की टीम ने फाइनल में खेलने का स्थान पक्का कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version