झारखंड : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कल
नव प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम देखकर मतदाता सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि उक्त सोशल मीडिया अभियान का उद्देश्य युवाओं तथा सोशल मीडिया पर मौजूद तमाम मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में चेक करने के लिए प्रेरित करने के लिए है.
रांची : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुरूप झारखंड की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी (सोमवार) को किया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि कल राज्य के सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. मतदाता सूची निर्वाचन से जुड़े राज्य के महत्वपूर्ण कार्यालयों में भी प्रकाशित होगी. उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि अपना नाम मतदाता सूची में जरूर चेक कर लें. किसी भी कारण यदि कोई विसंगति हुई हो तो इसे अविलंब बीएलओ या संबंधित निर्वाचन निबंधन कार्यालय को सूचित करें. चाहें तो इसकी सूचना राज्य के मतदाता हेल्पलाइन सेंटर 1950 पर भी दे सकते हैं. मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिपूर्ण और समावेशी बनाने की कोशिश की गयी है. फिर भी मानवीय त्रुटि या टाइपिंग की गलती की संभावना को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता है, इसलिए निर्वाचन कार्यालयों के साथ-साथ आम मतदाताओं की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में जरूर देख लें. वे उक्त कार्य वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप में भी देख सकते हैं.
पहली बार मतदाता बने युवाओं को सीइओ ने दी बधाई
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने उन सभी युवा मतदाताओं को बधाई दी है, जिनका नामपहली बार मतदाता सूची में नाम दर्ज किया गया है. उन्होंने सभी युवा मतदाताओं से अपील की है कि वे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के आगामी आमचुनाव में अपने मतदान का प्रयोग तो जरूर से करें ही बल्कि दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें.
हैश टैग अभियान #IamReadyToVote
नव प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम देखकर मतदाता सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि उक्त सोशल मीडिया अभियान का उद्देश्य युवाओं तथा सोशल मीडिया पर मौजूद तमाम मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में चेक करने के लिए प्रेरित करने के लिए है.
Also Read: रांची : जेपीएससी पीटी में बदला पैटर्न, झारखंड पर आधारित था सेकेंड पेपर, जानें कैसे प्रश्न पूछे गए