बोले राज्य के वित्त मंत्री : पलामू में नहीं है प्रशासनिक कार्यसंस्कृति

धान क्रय केंद्र का उदघाटन करने पहुंचे थे, नहीं था विभाग का कोई कर्मचारी और अधिकारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:59 PM

धान क्रय केंद्र का उदघाटन करने पहुंचे थे, नहीं था विभाग का कोई कर्मचारी और अधिकारी

वित्त मंत्री ने नहीं किया धान केंद्रों का उदघाटन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से की शिकायत

किशोर बोले : झारखंड सरकार में अब मनमानी नहीं चलेगी, प्रोटोकॉल का पालन करना होगा

प्रतिनिधि, पाटन

राज्य के वित्त मंत्री सह छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर को रविवार को पाटन प्रखंड के किशुनपुर, पंचकेड़िया, सतौवा व पाटन के पैक्स में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन करना था. मंत्री समय से इन केंद्रों पर उद्घाटन करने भी पहुंच गये लेकिन यहां सहकारिता विभाग का न कोई पदाधिकारी था और न ही कर्मी. विभागीय अधिकारियों के इस रवैये से नाराज मंत्री श्री किशोर ने धान अधिप्राप्ति केंद्रों का उदघाटन नहीं किया. वित्त मंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पलामू में प्रशासनिक कार्यसंस्कृति नहीं है. उन्होंने बताया कि शनिवार को पंडवा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था, वहां 85 प्रतिशत कर्मी गायब थे. जिले में स्वास्थ्य केंद्रों की भी हालत खराब है. जिले के अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं.

मौके पर उन्होंने कृषि और सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों को टेलीफोन के माध्यम से फटकार लगाते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी दी. उन्होंने कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से भी इसकी शिकायत की. उन्होंने कहा की झारखंड सरकार में अब मनमानी नहीं चलेगी. प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. साथ ही सभी पदाधिकारी जनता के लिए काम करेंगे. कार्य संस्कृति को बदलना होगी. जनता के लिए सभी को टीम भावना के साथ कार्य करना होगा. मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह कितनी अजीब बात है कि एक वित्त मंत्री किसी कार्यक्रम के उद्घाटन में पहुंचे और वहां उस विभाग से संबंधित पदाधिकारी ही उपस्थित नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version