बोले राज्य के वित्त मंत्री : पलामू में नहीं है प्रशासनिक कार्यसंस्कृति
धान क्रय केंद्र का उदघाटन करने पहुंचे थे, नहीं था विभाग का कोई कर्मचारी और अधिकारी
धान क्रय केंद्र का उदघाटन करने पहुंचे थे, नहीं था विभाग का कोई कर्मचारी और अधिकारी
वित्त मंत्री ने नहीं किया धान केंद्रों का उदघाटन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से की शिकायतकिशोर बोले : झारखंड सरकार में अब मनमानी नहीं चलेगी, प्रोटोकॉल का पालन करना होगा
मौके पर उन्होंने कृषि और सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों को टेलीफोन के माध्यम से फटकार लगाते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी दी. उन्होंने कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से भी इसकी शिकायत की. उन्होंने कहा की झारखंड सरकार में अब मनमानी नहीं चलेगी. प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. साथ ही सभी पदाधिकारी जनता के लिए काम करेंगे. कार्य संस्कृति को बदलना होगी. जनता के लिए सभी को टीम भावना के साथ कार्य करना होगा. मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह कितनी अजीब बात है कि एक वित्त मंत्री किसी कार्यक्रम के उद्घाटन में पहुंचे और वहां उस विभाग से संबंधित पदाधिकारी ही उपस्थित नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है