Jharkhand Government News : राजस्व चोरी रोकने को लेकर वित्त मंत्री ने मांगा फोर्स, अब चलेगा स्पेशल ड्राइव

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर राज्य में राजस्व की चोरी रोकने को लेकर काफी गंभीर हैं. इसके लिए उन्होंने सरकार से दो प्लाटून फोर्स मांगा है. राजस्व के मामले में सभी तरह की लीकेज बंद की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 12:28 AM

मेदिनीनगर. झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर राज्य में राजस्व की चोरी रोकने को लेकर काफी गंभीर हैं. इसके लिए उन्होंने सरकार से दो प्लाटून फोर्स मांगा है. राजस्व के मामले में सभी तरह की लीकेज बंद की जायेगी. ये बातें वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बुधवार को मेदिनीनगर प्रवास के दौरान ‘प्रभात खबर’ से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि एक प्लाटून फोर्स को धनबाद में तैनात किया जायेगा. जबकि, दूसरा प्लाटून राजधानी रांची में तैनात रहेगा. एक प्लाटून में 25 जवान रहते हैं. दोनों प्लाटून विभाग के पास स्थायी तौर पर रहेंगे, ताकि जहां पर भी इस तरह की चोरी का पता चले, वहां पर छापामारी की जा सके.

फोर्स नहीं रहने के कारण होती है परेशानी

मंत्री श्री किशोर ने कहा कि वाणिज्य कर विभाग के पास अपना फोर्स नहीं है. जब भी अधिकारी कहीं छापेमारी करने जाते हैं, तो फोर्स नहीं रहने के कारण थोड़ी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि लोग फेक जीएसटी पर धंधा कर रहे हैं. ऐसे धंधे में लगे लोगों की जांच की जायेगी. विभाग की ओर से इसके लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जायेगा. जहां भी गड़बड़ी पायी जायेगी, उसे रोकने की कोशिश जायेगी. राजस्व की जब चोरी रुकेगी, तो राज्य को फायदा होगा. इससे झारखंड में तेजी से विकास हो पायेगा. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जीएसटी और इनवॉइस का मिलान किया जायेगा. मिलान करने के दौरान जो भी गड़बड़ी पायी जायेगी, उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

राजस्व चोरी करनेवालों पर विभागीय और कानूनी कार्रवाई होगी

वित्त मंत्री ने कहा कि जिन लोगों की भी राजस्व चोरी में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहभागिता पायी जायेगी, उन पर विभागीय व कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जो भी लोग ऐसे धंधे में संलिप्त हैं, उन्हें चिह्नित कर सूची बनायी जाये. लिस्ट बनाकर विभाग के पदाधिकारियों से जांच करायी जायेगी. उसके बाद दोषी लोगों पर विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मंत्री श्री किशोर ने कहा कि राज्य को विकास की ओर ले जाने के लिए हेमंत सोरेन की सरकार मजबूती से कार्य कर रही है. राज्य के उपेक्षित लोगों को आर्थिक विकास करना सरकार की प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version