रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के शहीद मैदान के पास दुर्घटना में बाइक चालक चंद्रशेखर महतो की मौत हो गयी. वह निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था. अपर हटिया के कोइरी टोला का रहने वाला था. जगन्नाथपुर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे की है. युवक बाइक से घर जा रह था. उसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया. जिससे युवक ने बाइक से नियंत्रण खो दिया. सड़क पर गिरने के कारण उसे सिर और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगी. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल भेजा. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद युवक के परिजन पुलिस के पास पहुंचे. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज किया.
दो दिन में दुर्घटना में घायल 19 लोग रिम्स में भर्ती
रांची. रिम्स में 31 दिसंबर व एक जनवरी को दुर्घटना में घायल 19 लोग भर्ती हुए. इनमें कुछ न्यूरो, कुछ सर्जरी तथा कुछ आर्थोपेडिक में भर्ती हैं. घायलों में दो को छोड़कर बाकी लोग रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, खूंटी, सिमडेगा व लोहरदगा जिले के हैं. वहीं विगत दिनों दुर्घटना में घायल होने के रिम्स में इलाज के दौरान मृत 11 लोगाें के शव का पोस्टमार्टम किया गया. इनमें रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के एक, रातू थाना क्षेत्र के फेटा निवासी संदीप गोप, नरकोपी थाना क्षेत्र के टंगरा टोली निवासी दुखिया उरांव, इटकी थाना क्षेत्र के कुर्ला निवासी संधुवा उरांव तथा अन्य सात लोग लातेहार, पलामू, पुरूलिया, धनबाद, गुमला व सिमडेगा जिला के थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है