14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जननी सुरक्षा योजना में गड़बड़ी करनेवाला बीटीटी बर्खास्त, सहायक निलंबित

बीटीटी दिनेश चौधरी पर केस दर्ज करने को लेकर थाना में दिया गया आवेदन

बीटीटी दिनेश चौधरी पर केस दर्ज करने को लेकर थाना में दिया गया आवेदन

कोडरमा.संस्थागत प्रसव के बाद महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत दी जानी वाली प्रोत्साहन राशि के भुगतान में सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई वित्तीय गड़बड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है़ स्वास्थ्य विभाग ने गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद इस मामले में सीधे तौर पर जिम्मेवार माने गए बीटीटी दिनेश चौधरी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है, जबकि लेखा सहायक अजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यही नहीं सतगावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्यनारायण भकत से प्रभारी का पद वापस ले लिया गया है. डॉ भकत की जगह पर फिलहाल डॉ आशीष कुमार यादव को सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी की जिम्मेवारी दी गयी है. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने वित्तीय गड़बड़ी को लेकर जिम्मेवार बीटीटी दिनेश चौधरी के विरुद्व केस दर्ज करने को लेकर सतगावां थाना में आवेदन दिया है. पुलिस आवेदन के आधार पर केस दर्ज करने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार जननी सुरक्षा योजना में भारी गड़बड़ी का मामला गत माह सामने आने के बाद डीसी मेघा भारद्वाज ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनायी थी. डीडीसी ऋतुराज के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच के दौरान यह पाया था कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में करीब 14 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता की गयी है. इसके लिए सीधे तौर पर बीटीटी व लेखा सहायक को जिम्मेवार बताया गया था. इस मामले में डीसी ने गत दिन प्रेस वार्ता कर स्थिति स्पष्ट करते हुए ठोस कार्रवाई करने की बात कही थी.

प्रभार से हटाये गये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

वित्तीय गड़बड़ी के मामले को लेकर कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में विभागीय टीम सोमवार को सतगावां पहुंची. टीम ने सबसे पहले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्यनारायण भकत को प्रभारी के पद से मुक्त करते हुए डॉ आशीष को प्रभार सौंपा. इसके बाद सिविल सर्जन ने एक आवेदन सतगावां थाना को दिया. इसमें वित्तीय गड़बड़ी के लिए जिम्मेवार बीटीटी दिनेश चौधरी को नामजद किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. टीम ने सिविल सर्जन के अलावा डीपीएम महेश कुमार, डीडीएम पवन कुमार व अन्य शामिल थे. सिविल सर्जन ने बताया कि बीटीटी को बर्खास्त करते हुए लेखा सहायक को निलंबित किया गया है. साथ ही बीटीटी के विरुद्व केस दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया है. उन्होंने बताया कि सतगावां में आयुष्मान योजना में गड़बड़ी की बात भी कही जा रही है. कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रेशियन के खाते में हजारों रुपये भेजे गये हैं. जांच के क्रम में गड़बड़ी सामने नहीं आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें