मांडर कॉलेज में वित्तीय अनियमितता की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो : आजसू
मांडर कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा लिये गये शुल्क की हेराफेरी मामले की निष्पक्ष जांच कराने व इसमें संलिप्त दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर गुरुवार को आजसू के सदस्यों के साथ कई विद्यार्थी कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मिले.
रांची (विशेष संवाददाता). मांडर कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा लिये गये शुल्क की हेराफेरी मामले की निष्पक्ष जांच कराने व इसमें संलिप्त दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर गुरुवार को आजसू के सदस्यों के साथ कई विद्यार्थी कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मिले. आजसू के विवि अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कुलपति से कहा कि कॉलेज में 68.59 लाख रुपये विद्यार्थियों से ले लिये गये, लेकिन इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है. राशि बैंक खाता में जमा नहीं हुआ. एक ही नंबर के दो-दो चालान बनाये गये, डीसीआर में प्राचार्य, बर्सर आदि का हस्ताक्षर तक नहीं होता है. श्री शुक्ला ने कहा कि मामला काफी गंभीर है, इसलिए पूरे मामले की जांच व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा सहित अन्य सदस्यों ने कुलपति को प्रभात खबर की प्रति दिखाते हुए वित्तीय अनियमितता से संबंधित छपी खबर को दिखाते हुए मांग की कि जिस तरह की अनियमितता की गयी है, इससे लगता है बड़े पैमाने पर राशि की हेराफेरी की गयी है, इसलिए वे पूरे मामले की शीघ्र जांच करायें, ताकि और भी गड़बड़ी सामने आ सके. कुलपति ने सदस्यों से कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. वे पूरे मामले की जांच करा रहे हैं. दोषी व्यक्तियों पर निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इधर प्रदेश प्रभारी हरिश कुमार ने भी कुलपति से मामले की जांच कराने का आग्रह किया. कुलपति को ज्ञापन सौंपनेवालों में प्रियांशु शर्मा, मंजीत साहू, अभिषेक साहू, विशाल कुमार यादव, साहिल कुमार, राहुल कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है