RANCHI NEWS : सही समय पर उचित निर्णय लेना ही सफलता का पहला कदम
एक्सआइएसएस में 'फिनफेस्ट 2.0' का आगाज हुआ. उद्देश्य था कि विद्यार्थी प्रबंधन कौशल सीख सकें. फाइनेंशियल मैनेजमेंट की सीख मिली.
एक्सआइएसएस रांची में दो दिवसीय फिनफेस्ट 2.0 की हुई शुरुआत उचित निर्णय लेकर सफलता की दिशा में बढ़े आगे : डॉ जोसेफ
रांची. विद्यार्थी प्रबंधन कौशल सीख सकें, इस उद्देश्य के साथ बुधवार को एक्सआइएसएस में ”फिनफेस्ट 2.0” का आगाज हुआ. इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं से लेकर आयोजन के लिए जरूरी प्रबंधन की जिम्मेदारी विद्यार्थियों को दी गयी थी. इवेंट के जरिये विद्यार्थियों को बड़े स्तर के आयोजन और उसके लिए जरूरी चुनौती जैसे फाइनेंशियल मैनेजमेंट की सीख मिली. फिनफेस्ट में पीजीडीएम कोर्स में शामिल प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी एकजुट हुए और अलग-अलग जिम्मेदारियों को संभाला. निदेशक डॉ जोसेफ मरियानूस कुजूर एसजे ने कहा कि सफलता का मतलब समस्याओं और असफलता पर काबू पाना नहीं है. बल्कि, सही समय पर उचित निर्णय लेना ही सफलता की दिशा में आगे बढ़ने का पहला कदम है. विद्यार्थी प्रबंधन के व्यावहारिक पक्षों को समझने की कोशिश करें. इससे उद्योग जगत की मांग के अनुरूप खुद को तैयार कर सकेंगे. रचनात्मकता और नवाचार से अपने काम को उत्कृष्ट बनाने की पहल करें. इस अवसर पर सहायक निदेशक डॉ प्रदीप केरकेट्टा एसजे, डीन एकेडमिक्स डॉ अमर एरॉन तिग्गा और डॉ भास्कर भवानी उपस्थित थे.कॉलेज टीम के खिलाड़ियों की हुई नीलामी
फिनफेस्ट के दौरान विद्यार्थियों के बीच बिड वॉर्स : मॉक आइपीएल नीलामी, ट्रेडट्रेक-सिमुलेशन ट्रेडिंग, मनी हाइस्ट-हंट फॉर ट्रेजर, फिनक्वेस्ट-वित्तीय महारत पर आधारित क्विज, एस्टीमेट एक्स-इंटर कॉलेज प्राइस प्रोजेक्शन चैलेंज का आयोजन हुआ. बिड वॉर्स में प्रतिभागी अलग-अलग टीम के रूप में शामिल हुए. यहां आइपीएल की तरह विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा के बेहतर खिलाड़ियों का चयन हुआ. ये खिलाड़ी आनेवाले दिनों में संस्थान में आयोजित होनेवाले स्पोर्ट्स फेस्ट में प्रतिभा दिखायेंगे. प्रतियोगिता में एक्सआइएसएस, संत जेवियर्स कॉलेज, बीआइटी एक्सटेंशन लालपुर, केजरीवाल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, एमिटी यूनिवर्सिटी, आइएचएम रांची, आइएमएस रांची यूनिवर्सिटी, सरला बिरला यूनिवर्सिटी व मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. फिनफेस्ट गुरुवार को भी जारी रहेगा.ये बने विजेता
पहले दिन आयोजित प्रतियोगिता मनी हाइस्ट-हंट फॉर ट्रेजर में प्रतिभागियों ने पहेलियों को हल कर खजाना खोजा. विजेता टीम में शुभम टेबरीवाल, आस्था मुरारका व नंदनी गुप्ता शामिल थे. वहीं, आयुष व टीम उपविजेता रहीं. फिनफेस्ट क्विज में टीम बैटमैन के प्रियांशु सौरव व अभ्युदय विजेता और टीम फिस्कल हॉक्स के कार्तिकेय, हर्षित और हर्षवर्द्धन विजेता बने.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है