Loading election data...

फेक वीडियो मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और अन्य पर प्राथमिकी दर्ज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और उनके सहयोगियों के खिलाफ आरक्षण खत्म करने सबंधित गृह मंत्री अमित शाह के भ्रामक एवं फेक वीडियो पोस्ट करने के मामले में अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 11:21 PM

रांची (वरीय संवाददाता). कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और उनके सहयोगियों के खिलाफ आरक्षण खत्म करने सबंधित गृह मंत्री अमित शाह के भ्रामक एवं फेक वीडियो पोस्ट करने के मामले में अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी भाजपा कार्यकर्ता रोहित कुमार सिंह ने दर्ज करायी है. इसमें राजेश ठाकुर और अन्य लोगों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है. इधर इसी मामले में अरगोड़ा थाना में भी भाजयुमो के मंत्री संजय कुमार महतो ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुप झारखंड यूथ एसोसिएशन में अमित शाह से संबंधित भ्रामक वीडियो वायरल करने का आरोप शैलेंद्र हाजरा व रूपेश रजक पर लगाया गया है.

भाजपा के खिलाफ हो रहा दुष्प्रचार : अरगोड़ा थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्तमान लोकसभा चुनाव 2024 में एक फेक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री के आरक्षण खत्म करने सबंधित झूठा और भ्रामक वीडियो भाजपा के विरुद्ध प्रयोग में लाने का का काम विपक्षी झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने किया है. उक्त वीडियो को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक टिवटर अकाउंट से भी 28 अप्रैल 2024 को दोपहर में पोस्ट किया गया था. जो बातें उक्त फेक वीडियो में कही जा रही हैं, उसे गृह मंत्री अमित शाह ने नहीं कही हैं. इस फेक वीडियो द्वारा भाजपा के विरुद्ध भड़काने का कार्य किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि वीडियो के साथ जानबूझ कर गलत करते हुए अशांति फैलाने का भी प्रयास किया गया है. इस पूरे प्रकरण में स्पष्ट है कि काग्रेस द्वारा साजिश के तहत एसटी, एससी और ओबीसी समाज को भाजपा से अलग करने और भड़काने की साजिश रची गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी दारोगा शुभम कुमार सिंह को सौंपी गयी है.

शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा

रांची. कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ प्रदेश भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी है. साथ ही सायलेंस पीरियड में चुनाव सभा करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. कहा गया है कि चौथे चरण को लेकर 11 मई को शाम पांच बजे से सायलेंस पीरियड शुरू हो चुका है. इसके बावजूद विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर जिला के भोबरो गांव में सार्वजनिक सभा की. यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. श्रीमती तिर्की के खिलाफ भाजपा विधायक प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज करायी है.

आचार संहिता उल्लंघन को लेकर केस दर्ज

रांची. शहर के सीओ मुंशी राम की शिकायत पर भाजपा के अज्ञात नेता पर आचारसंहिता का उल्लंघन करने के आरोप में हिंदपीढ़ी थाना में केस दर्ज किया गया है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान 11 मई को जांच के क्रम में पाया था कि फर्स्ट स्ट्रीट गली में जयंती भवन की दीवार में लिखा था-भंवर करे पुकार, इस बार फिर भाजपा सरकार. तब इसे लेकर शिकायतकर्ता ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. जिसके बाद उन्हें पता चला कि बिना किसी प्रकार के आदेश के उक्त नारा दीवार पर लिखा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version