Ranchi News : गैंगस्टर सुजीत सिन्हा सहित आठ के खिलाफ प्राथमिकी
एक करोड़ रंगदारी नहीं देने पर ठेकेदार पर करायी थी फायरिंग
रांची. जेल में बंद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने एक करोड़ रुपये रंगदारी नहीं देने पर ओरमांझी में आजाद अंसारी और जावेद अंसारी पर गोली चलवायी थी. इस बात का खुलासा गोली लगने से घायल आजाद अंसारी के भाई ने अपने बयान में पुलिस के सामने किया है. जिसके आधार पर पुलिस ने घटना को लेकर गैंगस्टर सुजीत सिन्हा सहित आठ लोगों पर केस दर्ज किया है. दर्ज केस में पंडरा बस्ती निवासी रिया सिन्हा, उषा गुप्ता, आयुष राज के अलावा रातू रोड शिवपुरी निवासी अमित सिंह, कांके निवासी रिक्की खान, कचहरी के समीप रहने वाले विक्की वर्मा और ओरमांझी निवासी रॉकी अंसारी को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि आजाद अंसारी पेशे से ठेकेदार है. वह ओरमांझी के ग्राम डुहु के पास स्थित संजीव जायसवाल के प्लॉट में काम करता है. 22 नवंबर को आजाद अंसारी शाम करीब चार बजे साइट के मालिक व कुछ अन्य लोगों के साथ डुहू स्थित प्लॉट में काम कर रहा था. इसी दौरान वहां हेलमेट पहने बाइक सवार दो युवक पहुंचे. उनलोगों ने रास्ता पूछा और लौटकर मेन रोड की ओर जाने लगे. इसके थोड़ी ही देर बाद दोनों किसी से फोन पर बात करते हुए वापस लौटे और बाइक के पीछे बैठे युवक ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान जावेद अंसारी के घुटने और आजाद अंसारी के पेट को छूते हुए गोली दाहिने हाथ में लगी. इसके बाद दोनों अपराधी भाग निकले. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि इससे पूर्व भी आजाद अंसारी और साइट के मालिक से आरोपियों ने डरा-धमकाकर रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. जिसके बाद संजीव जायसवाल ने डर से 30 लाख रुपये का भुगतान किया था. इसके बावजूद एक करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की जा रही है. शिकायतकर्ता के अनुसार रंगदारी नहीं देने के कारण ही उक्त आरोपियों ने घटना को अंजाम दिलवाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है