पति सहित अन्य के खिलाफ प्रताड़ित करने की प्राथमिकी

पति सहित अन्य के खिलाफ प्रताड़ित करने की प्राथमिकी फिरदौस नगर, मनीटोला निवासी शोमाएल नौशीन ने डोरंडा थाना में दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:59 PM

रांची. पति सहित अन्य के खिलाफ प्रताड़ित करने की प्राथमिकी फिरदौस नगर, मनीटोला निवासी शोमाएल नौशीन ने डोरंडा थाना में दर्ज करायी है. कहा है कि 2011 नवंबर में मेरी शादी मो एजाज के साथ हुई थी. दोनों का एक नौ साल का बेटा है. शादी के एक साल बाद ही पति मेरे साथ मारपीट करने लगा. पति कभी काम करता था, तो कभी छोड़ देता था. घर से रुपये मांगकर लाने बोलते थे. इसके बाद मैंने दिल्ली में प्राइवेट जॉब किया. पति व बच्चे को साथ में रखा. उनका खर्च उठाया. मेरे घर से दिये गये रुपये व कुछ अपना पैसा मिलाकर मनीटोला में एक जमीन खरीदी. उस पर मेरे पैसे से घर बनाया. इस बीच पति हमेशा मेरे साथ मारपीट करते रहे. उन्हें तलाक देने के लिए उनके भाई उकसाते थे. एक माह पूर्व जब पति मेरे साथ मारपीट कर रहे थे, तब पति के भाई मेराज रिजवान, भतीजा हैदर व कुछ अज्ञात लोग मेरा हाथ पकड़कर गाली-गलौज करते हुए घर से बाहर निकालने का प्रयास किया. फिर 18 अप्रैल को पति ने मारपीट की. उसी दिन शाम में सात बजे पति, उनकी बहन नजीमा खातून और भतीजा हैदर सहित अन्य जबरन घर से निकालने लगे. तब थाना को फोन कर इसकी सूचना दी. पीड़िता के अनुसार शादी में 60 ग्राम सोने के जेवर सहित अन्य जेवरात, एक कार अपने नाम से खरीदी थी, वह उसको भी अपना बता रहे हैं. मेरी सैलरी का भी सारा पैसा मांगते हैं.

Next Article

Exit mobile version