15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : सड़क हादसे में मारुति वैन चालक की मौत पर दोनों ओर से प्राथमिकी

एक दूसरे पर लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाने का लगाया गया आरोप

रांची. शालीमार बाजार के समीप शुक्रवार को सड़क हादसे में मारुति वैन व स्कार्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी थी. इस मामले में वैन चालक मो इमरान खान की मौत हो गयी थी. जबकि कुछ लोग घायल हुए थे. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकी लोहरदगा के किस्को निवासी प्रमोद कुमार उरांव ने दर्ज करायी है. इन्होंने कहा है कि शालीमार बाजार के पास गलत दिशा से आकर तेजी व लापरवाही से मारुति वैन के चालक द्वारा मेरे स्कार्पियो में जोरदार धक्का मार दिया गया. इस दुर्घटना में स्कार्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मेरे पैर में भी चोट लगी. वहीं स्कार्पियो में सवार छात्र को भी चोट आयी. वहीं दूसरी प्राथमिकी रहमत काॅलोनी, डोरंडा निवासी इरशाद आलम ने धुर्वा थाना में दर्ज करायी है. कहा है कि मेरे बड़े भाई इमरान आलम रोज की तरह शुक्रवार को अपनी मारुति से बच्चों को छोड़ने स्कूल जा रहे थे. इसी क्रम में शालीमार बाजार के पास एक अज्ञात गाड़ी से टक्कर हो गयी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. कार चला रहा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल पारस अस्पताल ले जाया गया. फिर वहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. यह सब अज्ञात वाहन चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें