Loading election data...

सेंट्रल मॉल पर प्राथमिकी, अपर बाजार की दो दुकानों को नोटिस

कोरोना से निबटने के लिए दुकानों में सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क एवं सैनिटाइजर के इस्तेमाल के लिए दिये गये निर्देशों का पालन हो रहा है कि नहीं उसे देखने के लिए जिला प्रशासन व रांची पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2020 3:33 AM
  • काेराेना संक्रमण से बचने के लिए निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई

  • जिला प्रशासन और रांची पुलिस ने दो घंटे चलाया जांच अभियान

रांची : कोरोना से निबटने के लिए दुकानों में सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क एवं सैनिटाइजर के इस्तेमाल के लिए दिये गये निर्देशों का पालन हो रहा है कि नहीं उसे देखने के लिए जिला प्रशासन व रांची पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया.

अभियान शनिवार की दोपहर 02 बजे से 4:15 बजे तक अपर बाजार के इस्ट और नाॅर्थ मार्केट तथा महावीर चौक, मेन रोड व रातू रोड में चलाया गया़ इस दौरान मेन रोड के सेंट्रल मॉल, अपर बाजार की दो दुकान में निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया गया़ इस पर सेंट्रल मॉल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी़ वहीं, अपर बाजार की दो दुकानों को नोटिस देकर बंद करा दिया गया. अभियान में एसडीओ लोकेश मिश्रा, सिटी एसपी सौरभ, कोतवाली इंस्पेक्टर बृज कुमार शामिल थे.

लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज: बिना अनुमति मॉल खोले जाने को लेकर जिला प्रशासन ने सेंट्रल मॉल खिलाफ कार्रवाई की है़ मॉल संचालक पर हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ उसके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.

एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन दुकानों तथा प्रतिष्ठानों द्वारा किया जा रहा है या नहीं, इसे लेकर आगे भी जांच अभियान चलाया जायेगा़ निर्देशों का उल्लंघन करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version