Ranchi News : पेट्रोलियम पदार्थों में अवैध भंडारण करनेवालों पर प्राथमिकी
4200 लीटर पेट्रोल, 250 लीटर डीजल और लगभग 13 लीटर स्प्रिट बरामद
रांची. पेट्रोलियम पदार्थों में मिलावट और अवैध भंडारण करनेवालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को मिली सूचना के आधार पर प्रशासन की टीम शनिवार को बालालौंग पहुंची. यहां टीम ने पेट्रोलियम पदार्थाें की वाहनों से चोरी कर मिलावट और अवैध भंडारण की जांच की. इस क्रम में 4200 लीटर पेट्रोल, 250 लीटर डीजल और 13 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया. जांच जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, नगड़ी ने की. वहीं, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी छवि बैठा के निर्देश पर पेट्रोलियम पदार्थों में मिलावट और अवैध भंडारण के आरोप में दो आरोपी मोसाहिद मंसूरी और तौसिफ रजा के खिलाफ विधानसभा थाना में मामला दर्ज कराया है. इधर, दोनों आरोपियों को थाना के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है