27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की 17 लड़कियों की तस्करी मामले में कल दर्ज होगी प्राथमिकी, सबकी हुई कोरोना जांच

Jharkhand News, Ranchi News, Human Trafficking Case: झारखंड की 17 लड़कियों की तस्करी के मामले में मंगलवार (20 अक्टूबर, 2020) को प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को यह जानकारी दी. इन 17 लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर एक दलाल तमिलनाडु ले जा रहा था. रातू थाना क्षेत्र के तिलता में ग्रामीणों को शक हुआ, तो उन्होंने पूछताछ के बाद तस्कर और सभी 17 लड़कियों को पुलिस के हवाले कर दिया.

रातू (संजय कुमार) : झारखंड की 17 लड़कियों की तस्करी के मामले में मंगलवार (20 अक्टूबर, 2020) को प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को यह जानकारी दी. इन 17 लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर एक दलाल तमिलनाडु ले जा रहा था. रातू थाना क्षेत्र के तिलता में ग्रामीणों को शक हुआ, तो उन्होंने पूछताछ के बाद तस्कर और सभी 17 लड़कियों को पुलिस के हवाले कर दिया.

दलाल के चंगुल से मुक्त करायी गयी लड़कियों में एक नाबालिग है. रातू थाना क्षेत्र के रिंग रोड तिलता चौक से रविवार को इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी. दलाल से मुक्त करायी गयी 17 लड़कियों को बरियातू स्थित दीया सेवा संस्था में रखा गया है. सोमवार को सभी का लड़कियों की कोरोना जांच करायी गयी.

पूरे मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को भी दी गयी है. ग्रामीण एसपी ने कहा है कि लड़कियों को कथित तौर पर नौकरी दिलाने के लिए ले जा रहे व्यक्ति ने तमिलनाडु के तिरुपुर स्थित विजयापुर की जिस नवागिरी अपारेल कंपनी के बारे में बताया है, उस कंपनी के बारे में पता लगाया जा रहा है.

Also Read: नाबालिग समेत झारखंड की 17 लड़कियों को रांची पुलिस ने मानव तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया

एसपी ने बताया कि लड़कियों को ले जा रहे मोती सिंह ने कहा है वह लड़कियों को कपड़े की कंपनी में सिलाई मशीन ऑपरेटर की नौकरी दिलाने ले जा रहा था. अब यह पता किया जा रहा है कि वास्तव में जिस कंपनी का नाम वह बता रहा है, उसका अस्तित्व भी है या नहीं. उसका मालिक कौन है. बिना कागजात के इन लड़कियों को ले जाने की कोशिश के मामले में मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया जायेगा.

ग्रामीण एसपी ने कहा कि मोती सिंह के साथ-साथ फैक्टरी के मालिक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने कहा कि इन लड़कियों की उम्र का भी सत्यापन कराया जायेगा. इसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. आरोपी मोती सिंह को रातू थाना की पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है.

Also Read: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को एयर एंबुलेंस से चेन्नई भेजा गया, अब MGM में होगा इलाज

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि रातू थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित तिलता गांव से जिन 17 लड़कियों को बरामद किया है, वे सभी बेदिया समुदाय की हैं. ये सभी सिकिदिरी, सिल्ली और बड़काकाना की रहने वाली हैं और नौकरी की लालच में इस दलाल की बातों में आ गयीं थीं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel