मेदिनीनगर समाज कल्याण विभाग के तहत एनजीओ विकास इंटरनेशनल द्वारा संचालित बालिका गृह को एसडीएम सदर सुलोचना मीणा के आदेश पर शनिवार को जांच के बाद सील कर दिया गया. साथ ही बालिका गृह के संचालक राम प्रसाद गुप्ता समेत दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. बालिका गृह किराये के मकान में चल रहा था. सभी बच्चियों को वहां से निकाल कर शांतिपुरी रोड सुदना के सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा जायेगा. अभी बालिका गृह में 28 बच्चियां रह रही थीं. शिकायत मिलने पर एसडीएम सदर सुलोचना मीणा प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन, डीएसडब्ल्यू नीता चौहान, सीओ अमरदीप कुमार मल्होत्रा बालिका गृह पहुंच कर जांच की. इस संबंध में मानवाधिकार संगठन की महिला विंग की अध्यक्ष संध्या देवी, सचिव चंचला देवी सहित चार लोगों ने शनिवार को बालिका गृह के बारे में एसडीएम सुलोचना मीणा से शिकायत की. चंचला देवी ने बताया कि बालिका गृह में रहनेवाला बच्चियों के साथ बालिक गृह का संचालक राम प्रसाद गुप्ता ही गलत हरकत करता है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वे लोग बालिका गृह में बच्चियों से मिलने गये थे. उन्होंने बताया कि दो बच्चियां उन लोगों से लिपट कर रोने लगी. बच्चियों का कहना था कि हमें यहां से निकाल कर कहीं दूसरी जगह ले चलें. नाबालिग बच्चियों ने बताया कि बालिका गृह के संचालक राम प्रसाद गुप्ता उन्हें घर पर बुलाते हैं. उसके बाद घर पर काम करने के बाद छेड़छाड़ करते है. एक नाबालिग ने राम प्रसाद गुप्ता पर यौन शोषण का भी आरोप लगाया है. इस संंबंध में एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इधर प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन ने बताया कि बालिका गृह को खाली करा दिया गया है. बच्चियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. सदर एसडीओ ने बताया कि बालिका गृह को सील कर प्रशासन छानबीन में जुटा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है