13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा-तफरी, पुलिस ने दिखाई बहादुरी, बच्ची को कमरे से सुरक्षित निकाला

Ranchi: घटना की सूचना मिलने पर पंडरा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर कुमार पुलिस बल के साथ अपार्टमेंट पहुंचे. पंडरा ओपी प्रभारी के अनुसार जब उन्हें पता चला कि कैलाश कुमार की एक बेटी आग लगने के बाद कमरे में फंस गयी है, तब उन्होंने बिना जान की परवाह किये कैलाश कुमार की एक बेटी को सुरक्षित कमरे से बाहर निकाला.

Jharkhand News: राजधानी रांची के बरियातू और पंडरा ओपी क्षेत्र के दो अलग-अलग अपार्टमेंट में रविवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. लाइट काटे जाने के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. अपार्टमेंट में रहने वाले लोग धनबाद में हुई अगलगी में डॉक्टर दंपती सहित कुछ लोगों की मौत की चर्चा करते नजर भी नजर आये. हालांकि घटना के बाद तत्काल फायर ब्रिगेड और अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने खुद के प्रयास से आग पर काबू पा लिया था. इस वजह से बड़ी घटना होने से टल गयी.

काजू बागान में लगी आग पर पाया गया काबू

आग लगने की पहली घटना पंडरा ओपी क्षेत्र के काजू बागान स्थित शिवम इनक्लेव के फ्लैट नंबर 3 बी में दिन के 1.30 बजे घटी. फ्लैट में कैलाश कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. रविवार की वजह से उनका पूरा परिवार मां, पत्नी और दो बच्चे घर में थे. इसी बीच अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी. घटना के बाद परिवार के सदस्यों के बीच अफरा-तफरी की स्थित उत्पन्न हो गयी. वहीं दूसरी ओर अपार्टमेंट में रहने वाले दूसरे लोग भी दहशत में आ गये और अपार्टमेंट के बाहर भीड़ जुट गयी.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: धनबाद के कुमारधुबी बाजार में लगी आग, कई दुकानें जलकर राख

पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित निकाला

घटना की सूचना मिलने पर पंडरा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर कुमार पुलिस बल के साथ अपार्टमेंट पहुंचे. पंडरा ओपी प्रभारी के अनुसार जब उन्हें पता चला कि कैलाश कुमार की एक बेटी आग लगने के बाद कमरे में फंस गयी है, तब उन्होंने बिना जान की परवाह किये कैलाश कुमार की एक बेटी को सुरक्षित कमरे से बाहर निकाला, जबकि परिवार के अन्य सदस्य बाहर निकल चुके थे. इस कारण वह आग की चपेट में आने से बच गयी. आग के धुआं के प्रभाव में आने की वजह से पंडरा ओपी प्रभारी आंख में जलन से परेशान रहे. घर में आग लगने से फ्रीज, पंखा, कुर्सी, टेबल, स्विच बोर्ड, दरवाजा, बेड सहित अन्य सामान जलकर बर्बाद हो गये. हालांकि, सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत वहां पहुंच गयी थी. आंधा घंटा की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.

Also Read: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: खादी में इनकी है अच्छी डिमांड, इस तारीख तक बंपर छूट, खरीदारी से पहले देख लें लिस्ट

लोगों ने खुद पाया आग पर काबू

आग लगने की दूसरी घटना बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब के समीप राजेंद्र इनक्लेव अपार्टमेंट में घटी. यहां अपार्टमेंट के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की सूचना बरियातू पुलिस को दिन के 3.15 बजे मिली. सूचना के बाद इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गयी. 15 मिनट में वहां फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने खुद के प्रयास से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया था. फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. हालांकि यहां आग लगने से बेसमेंट की पार्किंग में रखी एक बाइक और एक कार आग की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें