एएसपी निशा मुर्मू के घर में लगी आग, कई सामान जलकर बर्बाद

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में एएसपी के पद पर पदस्थापित निशा मुर्मू के घर में शनिवार के दिन आग लग गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:39 PM

रांची़ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में एएसपी के पद पर पदस्थापित निशा मुर्मू के घर में शनिवार के दिन आग लग गयी. उनका घर गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित मिशन गली में है. आग लगने की वजह से उनके कमरे में रखे कई कीमती फर्नीचर सहित कीमती सामान जलकर राख हो गये. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के दस्ता ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार कमरे में आग की लपटें इतनी तेज थी कि वह बाहर निकल रही थीं. देखते ही देखते आग एक कमरे से दूसरे कमरे में फैल गयी. आग की लपटों को देखकर परिवार के सदस्यों ने इसकी सूचना गोंदा थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद गोंदा थाना की पुलिस वहां पहुंची और तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी भी वहां मामले की जांच के लिए पहुंचे. जानकारी के अनुसार जिस कमरे में आग लगी थी, वह कमरा निशा मुर्मू का है. घटना के दौरान वह अपने घर में नहीं थी. आग लगने की सूचना मिलने के बाद तत्काल वह अपने घर पहुंची. निशा मुर्मू का कमरे पहले तल्ले पर है. अगर आग की लपटें नीचे तल्ले पर पहुंच जाती, तो बड़ा नुकसान हो सकता था. निशा मुर्मू ने अंदेशा जताया है कि आग शॉट सर्किट होने की वजह से लगी होगी. पुलिस के अनुसार अभी नुकसान का आकलन नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version