रांची. सुखदेवनगर थाना के पास स्थित मधुकम खादगढ़ा सब्जी मंडी के पहले तल्ले पर बुधवार की सुबह 6:30 बजे आग लग गयी. यह घटना आग तापने के दौरान उठी चिंगारी के कारण हुई बतायी जा रही है. घटना में वहां रखे सभी सामान देखते-देखते जलकर राख हो गये. जानकारी के अनुसार पहले तल्ले पर रखी हुई सब्जी विक्रेताओं की टोकरी और 300 से अधिक प्लास्टिक के कैरेट धू-धूकर जलने लगे.
मौके पर अफरा-तफरी मच गयी
इधर इसकी जानकारी मिलते ही नीचे सब्जी बेच रहे विक्रेताओं में अफरा-तफरी मच गयी. सभी अपनी-अपनी दुकान को बंद कर बदहवास हालत में पानी की तलाश में इधर-उधर दौड़ने भागने लगे. सभी बाल्टी और बगल के घर से पानी की पाइप लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान सुखदेवनगर पुलिस को सूचना मिली, तो पुलिस वहां पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद एक फायर ब्रिगेड गाड़ी वहां पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काफी हद तक लोगों ने काबू पा लिया था. फिर फायर ब्रिगेड ने पूरी तरह आग पर काबू पाया. सुबह 7: 30 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. हालांकि इस मामले में सब्जी विक्रेताओं ने नुकसान से संबंधी कोई आवेदन थाना में नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है