रांची के धुर्वा थाने में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू
राजधानी रांची के धुर्वा थाना में अहले सुबह आग लग गयी. जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया. हालांकि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.
Fire in Dhurva Police Station: रांची के धुर्वा थाने में बुधवार अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से थाने में हड़कंप मच गया. आग लगने से पुलिसकर्मियों के बैरक पूरी तरह से जलकर राख हो गया. वहीं, आग लगने की खबर के साथ ही अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पुलिसकर्मी बताते हैं कि बैरक में काफिब 25 पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था थी. वहीं, सभी का सामान रहता था. कुछ पुलिस कर्मी नाईट शिफ्ट कर लौट कर सो रहे थे. तभी उन्हें तपिश का अनुभव हुआ. आंखे खुली तो देखा कि बैरक में आग की लपटें उठ रही है. जिसके बाद पूरे पुलिस स्टेशन में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. किसी तरह पुलिसकर्मियों और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है.
Also Read: मैं जिंदगी हूं…मुझे मत काटो, झारखंड की राजधानी बनने के बाद यहां काटे गये 20 हजार पेड़