रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह पुल स्थित कपड़ा दुकान में बुधवार की सुबह में आग लग गयी. इसमें क्लच लाइफस्टाइल टेक्सटाइल शॉप पूरी तरह जलकर खाक हो गयी. जिससे लाखों का नुकसान होने की आशंका है. डोरंडा पुलिस के अनुसार, दुकान संचालक ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. घटना शॉर्ट सर्किट से हुई है. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह में स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा. इस पर आग लगने की जानकारी दुकानदार को दी गयी. दुकानदार ने तुंरत फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी. लेकिन सूचना मिलने के 45 मिनट बाद फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचा, जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है. संचालक और स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
BREAKING NEWS
कपड़ा दुकान में आग लगी, लाखों का नुकसान
डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह पुल स्थित कपड़ा दुकान में बुधवार की सुबह में आग लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement