रांची. हटिया स्टेशन यार्ड के यांत्रिकी विभाग में फायर एक्सटिंग्विशर फटने से पांच रेलकर्मी घायल हो गये. जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हटिया यार्ड में फायर एक्सटिंग्विशर की नियमित जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक्सटिंग्विशर फट गया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. आसपास कार्य कर रहे कर्मी घटनास्थल की ओर भागे. वहां तकनीशियन मनोज कुमार व अरविंद के पैर में गंभीर चोट लगी हुई थी. वहीं गणेश कुमार, ममता देवी व अनुपा घायल थे. जिन्हें तत्काल रेल अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सकों ने बताया कि मनोज कुमार का बायां पैर घुटना से नीचे टूट गया है. वहीं अरविंद कुमार के पैर में गंभीर चोट लगी है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद उन्हें काफी सदमा लगा है. अरविंद व मनोज कुमार को रामप्यारी अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं गणेश का इलाज हटिया रेल अस्पताल में चल रहा है. जबकि ममता व अनुपा को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. फायर एक्सटिंग्विशर फटने के बाद उससे निकला सफेद पाउडर पड़ने से वहां मौजूद सभी कर्मी का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था. घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी यार्ड व रेल अस्पताल पहुंचे. डीआरएम जसमित सिंह बिंद्रा ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं. हटिया यार्ड में फायर एक्सटिंग्विशर की नियमित जांच के दौरान नोजल निकल गया था. जिससे कर्मी घायल हुए हैं. इसमें दो कर्मी को चोट आयी है. एक कर्मी का पैर टूट गया है. दो रेलकर्मी को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है. वहीं एक कर्मी का इलाज रेल अस्पताल में चल रहा है. निशांत कुमार, सीनियर डीसीएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है