रांची के डेली मार्केट फल मंडी में लगी आग, 70 से 80 दुकानें स्वाहा

रांची के डेली मार्केट फल मंडी में मंगलवार रात आग लग गयी. इससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार कई दुकानें आग की चपेट में है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2023 11:49 PM
an image

रांची : रांची मेन रोड की डेली मार्केट (फल मंडी) में मंगवलार रात करीब 10 बजे अचानक भीषण आग लग गयी. घटना के समय सभी दुकानें बंद चुकी थी. आगजनी में करीब 70 से 80 दुकानें स्वाहा हो गयीं. जबकि दुकान में रखे फल-सब्जियां भी बर्बाद हो गये. जलने वाली अधिकतर दुकानें सब्जी की थीं. इस दौरान सड़क पर आस-पास के लोग जुट गये. इसके कारण डेली मार्केट के सामने मेन रोड में दोनों तरफ जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी.

घटना के दौरान डेली मार्केट के कई दुकानदार मौके पर दी थे. इनमें से कई लोग गाड़ियों से फल और सब्जी अनलोड करा रहे थे. जब घटना की जानकारी दुकानदारों को मिली, तब उनके बीच अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली के अलावा डेली मार्केट, हिंदपीढ़ी थानेदार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को वहां बुलाया. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों से रात के करीब 12 बजे आग पर नियंत्रण पाया. इसके बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तब मेन रोड के किनारे स्थित फल की सभी दुकानें भी जलकर खाक हो जातीं.

Also Read: रांची की सुधरेगी यातायात व्यवस्था, रुकेगा अतिक्रमण, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

हालांकि आग कैसे लगी यह पुलिस के लिए स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले में कुछ लोगों का कहना है कि मेडी मार्केट के पीछे लोग कचड़ा फेंकते हैं. इसमें किसी ने जलती सिगरेट फेंक दी होगी. जिससे आग लगी होगी और धीरे-धीरे आग की लपटें तेज व फैलती चली गयीं. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि बाजार के पीछे आग ताप रहे लोग उसे बिना बुझाये चले गये, जिससे आग की चिंगारी से दुकानों में आग लगी. डेली मार्केट के एक दुकान संचालक मो मुमताज ने बताया कि आग लगने के कारण वह डेली मार्केट स्टैंड के पास गाड़ियों से सामान अनलोड करवा रहा था.

आग बुझाने के लिए पाइप की छीना-झपटी

आग लगने की सूचना मिलने के बाद वैसे लोग भी वहां दुकान बचाने के लिए पहुंच गये. जो घर जा चुके थे. जब फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए पाइप लेकर अंदर पहुंची, तब मौके पर मौजूद लोग यह प्रयास करने लगे कि पहले उनकी दुकान में लगी आग पर काबू पाया जाये. इस स्थिति में कई दुकान संचालक पहले आग बुझाने के चक्कर में पाइप की छीना-झपटी करने लगे. इससे फायर ब्रिगेड की टीम को परेशानी हुई. इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर नियंत्रण के लिए वैसे लोगों को हटाना शुरू किया, जो बेवजह पहुंचे हुए थे.

बीच-बीच में आ रही थी धमाके की आवाज

आग लगने के दौरान बीच-बीच में धमाके की आवाज भी आ रही थी. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बाजार के पीछे टीवी-फ्रिज और एसी मरम्मत करने की दुकान है. उसी में आग लगने के कारण धमाके की आवाज आ रही होगी. हालांकि आग पर काबू पाये जाने के बाद धमाके की आवाज बंद हो गयी.

Exit mobile version