15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: लालपुर के पास बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

रांची के लालपुर थाना स्थित एक बस में आग लग गयी है, घटना की जानकारी मिलने के बाद आग को बुझाने का किया गया लेकिन बस अधिकतर हिस्सा जलकर खाख हो गया.

रांची: रांची के लालपुर थाना से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी बस में आग लग गयी. घटना दोपहर तकरीबन 12: 40 बजे की बतायी जा रही है. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि बस का अधिकतर सामान जलकर राख हो गया. जिस वक्त आग लगी तब उसके आसपास कोई नहीं था. बस ऑनर ने प्रभात खबर को बातचीत में बताया कि किसी शरारती तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि राहत की बात ये है कि घटना में किसी की जानमाल की हानि नहीं हुई है.

Also Read: CM हेमंत के आदेश के बाद पंचायती राज अधिनियम व पेसा के तहत पंचायतों में बनेगी सब-कमेटी, जानें इनके काम

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना सूचना पर दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया था. तब तक बस का अधिकतर हिस्सा जल गया था. इससे पहले स्थानीय निवासी खुद आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे. लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा है कि घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दे दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें