रांची में मच्छर भगानेवाले क्वाइल से फ्लैट में लगी आग, वृद्ध की मौत, बहन गंभीर

फ्लैट से आग की लपटें और धुआं निकलता देख अपार्टमेंट व आसपास के लोग जुट गये. तत्काल घटना की सूचना चुटिया पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को दी गयी. इसके बाद आग पर काबू पाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2024 5:12 AM

रांची : रांची के सिरमटोली स्थित पर्ल अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर फ्लैट में मच्छर भगानेवाले जलती क्वाइल से आग लग गयी. इससे फ्लैट में रहनेवाले जुलतन सुरीन (75 वर्ष) नामक वृद्ध की बेड पर ही जल कर मौत हो गयी. वहीं दूसरे कमरे में सो रही उनकी बहन जोलेन होरो (80 वर्ष) धुएं से बेहोश हो गयी और आंशिक रूप से झुलस गयीं. फ्लैट से आग की लपटें और धुआं निकलता देख अपार्टमेंट व आसपास के लोग जुट गये. तत्काल घटना की सूचना चुटिया पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को दी गयी. इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया.

फ्लैट से महिला को बाहर निकालने के बाद परिजनों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए बरनाबस अस्पताल भेजा गया. वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने पंचनामा के बाद मृतक जुलतन सुरीन को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस को आरंभिक जांच में पता चला है कि दोनों शारीरिक रूप से अस्वस्थ थे. इस कारण फ्लैट का दरवाजा खोलकर ही रात में सोते थे. पुलिस के अनुसार, जुलतन सुरीन अपने कमरे में लाइट कटने पर मोमबत्ती जलाकर सोते थे. हालांकि आग मच्छर भगानेवाले क्वाइल से लगी थी. अगलगी के कारण जुलतन सुरीन के कमरे में रखा सारा सामान जल कर बर्बाद हो गया.

दोनों भाई-बहन पिछले 25 वर्षों से फ्लैट में रह रहे थे

पुलिस के अनुसार, मृतक जुलतन सुरीन मूल रूप से खूंटी के रनिया के रहनेवाले थे. घायल महिला जोलेन होरो सेवानिवृत्त शिक्षिका थी. दोनों फ्लैट में पिछले 25 वर्षों से रह रहे थे. घटनास्थल के समीप रहनेवाले श्री सुरीन के परिवार के सदस्यों ने बताया कि मृतक जुलतन सुरीन एनई होरो के रिश्ते में साला भी लगते थे. दोनों की देखभाल आसपास के लोग ही करते थे. परिवार के सदस्यों ने घटना को लेकर किसी पर कोई आशंका जाहिर नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version