घर में लगी आग, पति-पत्नी की मौत
थाना क्षेत्र के आनंदनगर गोड़ेयां, डिबाडीह में एक घर में आग लगने से पति-पत्नी की मौत हो गयी.
प्रतिनिधि, सोनाहातू़
थाना क्षेत्र के आनंदनगर गोड़ेयां, डिबाडीह में एक घर में आग लगने से पति-पत्नी की मौत हो गयी. घटना बुधवार रात करीब 9:30 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार रंजीत कुमार साहू, उनकी पत्नी मीना देवी व उनके बड़े बेटे पुरण कुमार साहू रात में खाना खाने के बाद सो रहे थे. इसी बीच अचानक घर में आग लग गयी. पूरण ने छत से कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन उनके पिता रंजीत कुमार साहू (45) घर से नहीं निकल पाये और पूरी तरह जल गये. रंजीत की धर्मपत्नी मीना देवी (39) अपनी जान बचाने के लिए घर के कोने में छिप गयी, लेकिन दम घुटने से उनकी भी मौत हो गयी. उनके बेटे पुरण घर में आग लगने की सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीण जुटे और आग बुझाने का काफी प्रयास किया. सूचना मिलने पर दमकल ने आग पर काबू पाया. ग्रामीणों का कहना है कि श्री साहू के घर में डीजल रखा हुआ था. आग डीजल तक पहुंची और देखते-ही-देखते पूरे घर में आग फैल गयी. आग से नकद, मोटरसाइकिल, अनाज, विभिन्न प्रकार के कागजात व सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गये. सूचना मिलते ही सोनाहातू थाना प्रभारी चंदन कुमार पहुंचे व ग्रामीणों से अगलगी की जानकारी ली. पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. बताया जाता है कि रंजीत कुमार साहू के दो बेटे हैं. दोनों का टायर पंक्चर की दुकान है. बड़े बेटे पुरण कुमार साहू घर पर ही पंक्चर की दुकान चलाता है. वहीं उनका छोटा बेटा कुंदन कुमार साहू तिलाईपीड़ी में पंक्चर की दुकान चलाता है. इधर सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया.फोटो-1-अगलगी में मृत रंजीत और धर्मपत्नी मीणा देवी का फाइल फोटोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है