रांची के खादगढ़ा समेत झारखंड के कई जगहों पर दीपावली के दौरान अगलगी की घटना, जानें कहां क्या हुआ
जहां दीपावली की रात करीब 11.30 बजे कांटाटोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी मूनलाइट बस (जेएच 01 इएच-8283) में आग लग गयी. उस वक्त चालक मदन महतो (50) और खलासी मो अब्राहम ( 25) बस में ही सोये थे.
रांची: झारखंड की राजधानी रांची समेत दिवाली के दौरान आगजनी की घटना हुई. जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी. तो वहीं इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. पहली घटना रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड की है. जहां दीपावली की रात करीब 11.30 बजे कांटाटोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी मूनलाइट बस (जेएच 01 इएच-8283) में आग लग गयी. उस वक्त चालक मदन महतो (50) और खलासी मो अब्राहम ( 25) बस में ही सोये थे.
रात के वक्त बस में अचानक आग लगने से खादगढ़ा बस स्टैंड में अफरातफरी मच गयी. आसपास खड़ी बसों के खलासी और चालकों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जली हुई बस से दोनों शवों को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजने की प्रक्रिया शुरू की. खादगढ़ा टीओपी प्रभारी ने आशंका जतायी कि अगलगी की यह घटना दीया अथवा मोमबत्ती की वजह से हुई होगी. चालक और खलासी बोनट पर दीया अथवा मोमबत्ती जलाने के बाद बस की फर्श पर सो गये होंगे.
पांच-पांच लाख मिलेगा मुआवजा :
मूनलाइट बस के संचालक अशफाक आलम उर्फ शेरू ने बताया कि हादसे का शिकार हुई बस नयी टेक्नोलॉजी (बीएस-6) वाली है. इसमें तुरंत आग फैल जाती है. उन्होंने कहा कि चालक व खलासी दोनों के परिजनों को पांच-पांच लाख का मुआवजा बस के इंश्योरेंस से मिलनेवाली राशि से दिया जायेगा. उन्होंने दोनों के परिजन को अंतिम संस्कार व शव ले जाने के लिए तत्काल सहायता दी. शेरू ने बताया कि मूनलाइट बस जलने की यह तीसरी घटना है. पहली बार वर्ष 2012 में और दूसरी बार वर्ष 2017 में आवास के पास लगी उनकी नयी बस जली थी.
राज्य में कई जगह अगलगी की घटना
– दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आसना गांव में उमेश महतो की झोपड़ी में आग लगने से उनकी तीन माह की बच्ची जिंदा जल गयी.
– मेदिनीनगर के रेहला थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघुआ मल्लाह टोली निवासी 14 वर्षीय इंद्रजीत चौधरी पटाखे से झुलस गया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
– मेदिनीनगर में दीपावली की रात 10 बजे एम कलर लैब में आग लग गयी.
– मेदिनीनगर में रांची रोड स्थित चियांकी बीड़ी पत्ता गोदाम में सोमवार रात आग लग गयी.
– गुमला के डुमरी प्रखंड मुख्यालय स्थित साक्षी साइकिल दुकान में दिवाली की रात करीब एक बजे आग लग गयी. दुकान में रखीं साइकिलें जल गयीं.
– चतरा जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के राहरबार गांव निवासी धर्मेंद्र भारती के घर में दीये से आग लग गयी.
– हरिहरगंज में आयुष अस्पताल के ओटी में सोमवार रात 11 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आनन-फानन में वहां से 11 मरीजों को हटाया गया.
– हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के पुंदौल गांव में दिवाली की रात दो घरों व एक आटा चक्की मील में आग लग गयी.
– जयनगर के कटिया पंचायत रविदास टोला में एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग से फ्रीज, इन्वर्टर, बैट्री, पंखा, टीवी, पलंग, बिस्तर जल गये.
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
बस में आग लगने की घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि ड्राइवर और खलासी की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुख सहने की शक्ति दें.