दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग, बच्चे को लगी गोली

डोरंडा के मिस्त्री मोहल्ला की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:58 PM

रांची (वरीय संवाददाता). डोरंडा के मिस्त्री मोहल्ला में शनिवार की शाम दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग की गयी. फायरिंग से घटनास्थल पर खेल रहे 10 वर्षीय छात्र मो अकदस मिर्जा के पैर में गोली लगी है. नाबालिग केराली स्कूल का छात्र है. घटना के तत्काल बाद परिवार के सदस्य और आसपास के लोग छात्र को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद वहां हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा और डोरंडा थाना प्रभारी आनंद किशोर जांच के लिए पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल की गोली का एक खोखा बरामद किया है. स्थानीय लोगों के अनुसार इसमें एक पक्ष की ओर से पप्पू के परिवार के संजर, मो सैफ और साकिब सहित अन्य लोग हैं. जबकि दूसरे पक्ष से पुराने अपराधी अली के गुर्गों में आरिफ मोइन और फरहान सहित अन्य लोग शामिल हैं. दोनों पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. इसी विवाद में शनिवार की शाम पहले दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान एक पक्ष की ओर से पिस्टल निकालकर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार करीब तीन राउंड फायरिंग की गयी थी. स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार फायरिंग करने का आरोप संजर के पक्ष के लोगों पर है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामले में किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. पुलिस के अनुसार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version