19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रांची में बर्थडे पार्टी में हुई फायरिंग, गोली लगने से वेटर घायल, जैप का जवान समेत तीन गिरफ्तार

जानकारी के कुसई डोरंडा निवासी बॉबी अपने दोस्त राहुल के साथ ललन सिंह के पोते की बर्थडे पार्टी में आया था. इसी दौरान शनि थापा ने राहुल को फोन कर बॉबी से बात कराने को कहा. फोन पर ही बॉबी एवं शनि का विवाद हो गया. इसी विवाद में गोली चली.

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा. रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बेडकर नगर में सोमवार की देर रात चल रही बर्थडे पार्टी में हत्या करने पहुंचे अपराधियों ने फायरिंग की. फायरिंग में एक गोली वेटर के पेट को छूकर निकल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जैप के जवान समेत तीन को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्तार जैप जवान रामकुमार गुरूंग पुलिस विभाग के किसी बड़े अधिकारी का बॉडीगार्ड बताया जा रहा है. पुलिस जांच में जुटी है.

तीन खोखा एवं एक स्कूटी भी जब्त

गिरफ्तार अपराधियों में शनि थापा उर्फ चंदन सिंह, जैप एक का जवान रामकुमार गुरुंग ( दोनों डोरंडा निवासी) एवं राजेश कुमार गोप (दानापुर पटना बिहार, वर्तमान पता-कुसई कॉलोनी डोरंडा) शामिल हैं. एक आरोपी छोटू गद्दी फरार है. मौके से पुलिस ने तीन खोखा एवं एक स्कूटी जब्त की है. इस मामले में बॉबी गिरी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Also Read: IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, गढ़वा के नये डीसी बने शेखर जमुआर, प्रवीण टोप्पो को पलामू आयुक्त का प्रभार

विवाद के बाद पहुंचा बर्थडे पार्टी में

जानकारी के कुसई डोरंडा निवासी बॉबी अपने दोस्त राहुल के साथ ललन सिंह के पोते की बर्थडे पार्टी में आया था. इसी दौरान शनि थापा ने राहुल को फोन कर बॉबी से बात कराने को कहा. फोन पर ही बॉबी एवं शनि का विवाद हो गया. इस पर शनि ने धमकी दी एवं पार्टी में आने की बात कही. शनि थापा, रामकुमार गुरुंग, राजेश गोप एवं छोटू गद्दी उर्फ सद्दाम को लेकर अंबेडकर नगर पहुंच गया. पार्टी से खाना खाकर बॉबी जैसे ही बाहर निकला छोटू गद्दी ने फायरिंग कर दी. इसमें एक गोली वेटर राजेश (पिता-मुरली साल, बरियातू निवासी) के पेट को छूकर निकल गयी. गोली की आवाज सुनकर पार्टी में शामिल लोग पहुंचे तो छोटू फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार जैप जवान रामकुमार गुरूंग पुलिस विभाग के किसी बड़े अधिकारी का बॉडीगार्ड बताया जा रहा है. पुलिस जांच में जुटी है.

Also Read: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन रेगुलर चेकअप के लिए चेन्नई रवाना, साथ में हैं सीएम हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें