रांची : मोरहाबादी के दिव्यायन चौक के समीप कड़ी सुरक्षा के बाद भी कारोबारी सह अखबार के प्रधान संपादक अभय सिंह के कार्यालय पर 15 अगस्त को दिनदहाड़े (12:15 बजे) फायरिंग की गयी़ इस फायरिंग में कार्यालय का सुरक्षा गार्ड बाल-बाल बचा. एक बाइक पर सवार दो अपराधी बोड़ेया के ओर से आये थे और फायरिंग कर उधर ही भाग गये़ घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी दीपक पांडेय व बरियातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंंची और मामले की छानबीन की़. इस संबंध मेंं अभय सिंह ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
हालांकि इसके पहले सुजीत सिन्हा गैंग ने अभय सिंह से दो कराेड़ की रंगदारी मांगी थी. इस संबंध में श्री सिंह ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर इस फायरिंग को उसी कड़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है़ पुलिस के अनुसार इस मामले में सुजीत सिन्हा गैंग के सुधांशु व मयंक का नाम सामने आ रहा है़ हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है़ छह अगस्त को हुई है.
प्राथमिकीपांच अगस्त को सुजीत सिन्हा गिरोह के ने अभय सिंह से वाट्सअप कॉल तथा मैसेज कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी. इससे संंबंधित प्राथमिकी श्री सिंह ने छह अगस्त को बरियातू थाना में दर्ज करायी थी़ इस मामले में एसएसपी को भी सुचित किया जा चुका है़
सुजीत सिन्हा गैंग के अपराधियों का हाथ होने की आशंका है. पहले अभय सिंह से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गयी और इस संंबंध में प्राथमिकी भी दर्ज है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़ दीपक पांडेय, सदर डीएसपी