Latehar Crime News : चंदवा में सड़क निर्माण कंपनी के लकड़ी डंप यार्ड पर फायरिंग
थाना क्षेत्र में रांची-मेदिनीनगर (एनएच-75) के किनारे शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने लकड़ी डंपिंग यार्ड में अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गये. यह लकड़ी डंपिंग यार्ड फोरलेन निर्माण में लगी दो कंपनियों बरबरीक इंटरप्राइजेज और प्यारे इंडिया का है.
चंदवा(लातेहार). थाना क्षेत्र में रांची-मेदिनीनगर (एनएच-75) के किनारे शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने लकड़ी डंपिंग यार्ड में अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गये. यह लकड़ी डंपिंग यार्ड फोरलेन निर्माण में लगी दो कंपनियों बरबरीक इंटरप्राइजेज और प्यारे इंडिया का है. घटना के बाद इलाके में दहशत है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी की घटना से एक दिन पूर्व ही अपराधी राहुल सिंह ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनियों को बिना बात किये काम नहीं करने की चेतावनी दी थी.
कुड़ू से उदयपुरा तक बन रही फोरलेन सड़क
जानकारी के अनुसार, एनएच-75 पर पन्नाटांड स्कूल के समीप कुड़ू से उदयपुरा तक भारत माला योजना के तहत फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण की जिम्मेदारी बरबरीक इंटरप्राइजेज और प्यारे इंडिया को मिली है. सड़क निर्माण के लिए काटे जा रहे पेड़ों की लकड़ियों को पन्नाटांड स्कूल के समीप बने डंपिंग यार्ड में इकट्ठा किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधी शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे डंपिंग यार्ड के समीप पहुंचे और एनएच किनारे बाइक खड़ी कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने डंपिंग यार्ड के कर्मियों को निशाना बनाते हुए गोलियां चलायीं. फायरिंग होता देख कर्मी और मजदूर इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नही हुआ. जाते-जाते अपराधियों ने साइट पर खड़े एक हाइड्रा वाहन को भी निशाना बना कर फायरिंग की. घटना की सूचना के बाद पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है