नशे व अड्डाबाजी का विरोध करने पर की फायरिंग, हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार

विद्यानगर करम चौक पंचवटी कॉलोनी में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 12:37 AM

वरीय संवाददाता, रांची़ सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने नशे का सेवन और अड्डेबाजी का विरोध करने पर फायरिंग करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में 23 वर्षीय अंकुश चौबे, 32 वर्षीय अविनाश चौबे (दोनों भाई, विद्यानगर निवासी) और आनंदपुरी चौक निवासी 29 वर्षीय अरविंद कुमार उर्फ विक्की हैं. पुलिस ने अंकुश और अविनाश के घर से घटना के दौरान प्रयुक्त देशी पिस्टल और दो गोली बरामद किया है. हथियार बरामदगी को लेकर शनिवार को पुलिस ने अलग से केस दर्ज किया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के अनुसार शुक्रवार की रात 8.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि विद्यानगर करम चौक पंचवटी कॉलोनी में स्थानीय निवासी विकास कच्छप ने जब नशे का सेवन और अड्डाबाजी करने का विरोध किया, तब अंकुश चौबे एवं इनके साथियों ने विकास कच्छप के होंडा सिटी कार में दो राउंड फायरिंग की. इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले. जांच के दौरान कार से गोली का दो खोखा और पिलेट बरामद किया गया. छापेमारी कर शनिवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. कोतवाली डीएसपी के अनुसार अविनाश चौबे और अरिवंद कुमार विक्की का पुराना आपराधिक इतिहास है. अविनाश के खिलाफ पहले से चोरी, जानलेवा हमला के आरोप में कोतवाली, अरगोड़ा और सुखदेवनगर थाना में एक-एक केस दर्ज हैं. वहीं अरविंद कुमार के खिलाफ जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट मामले में एक-एक केस दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version