रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में फायरिंग, एक युवक पकड़ाया
लोगों ने उसे खादगढ़ा टीओपी पुलिस को सौंप दिया. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम शशिकांत सिंह बताया़ वह चतरा के इटखोरी का रहनेवाला है़ उसने दूसरे युवक का नाम राजा बताया.
कांटाटोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में सोमवार को दिन के करीब 10: 30 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक युवक शौचालय में घुस पिस्टल में गोली भर रहा था और इसी दौरान फायरिंग हो गयी. घटना के बाद स्टैंड के कर्मी सहित अन्य लोग शौचालय की और दौड़े, तभी दो युवक भागते देखे गये. लोगों ने एक को खदेड़ कर पकड़ा. उसके पास से एक नाइन एमएम की पिस्टल और दो गोली थी.
लोगों ने उसे खादगढ़ा टीओपी पुलिस को सौंप दिया. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम शशिकांत सिंह बताया़ वह चतरा के इटखोरी का रहनेवाला है़ उसने दूसरे युवक का नाम राजा बताया. युवक ने बताया कि वह हथियार सप्लायर राजा से पिस्टल खरीद दूसरे को बेचनेवाला था़ इधर, स्टैंड में चर्चा है कि दो शूटर स्टैंड के ठेकेदार इरफान खान की हत्या की मंशा से पहुंचे थे.
पहले भी टेंडर विवाद में नेसार खान की हत्या हो चुकी है. हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है. लोअर बाजार पुलिस के अनुसार शशिकांत सिंह ने राजा से हथियार खरीदा था़ घटना के बाद फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर चौक-चौराहे पर विशेष चेकिंग अभियान चला.