23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shootout In Ranchi: किशोरगंज के गोलीकांड मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल और खोखा बरामद

रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में बीते शनिवार 8 अप्रैल को किशोरगंज आनंद नगर रोड नंबर 1 में आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई थी. अपने वर्चस्व की लड़ाई में एक गुट के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी. करीब 20 से 25 लोगों ने इलाके में 8 से 10 राउन्ड फायरिंग की थी.

Shootout In Ranchi: रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में बीते शनिवार 8 अप्रैल को किशोरगंज आनंद नगर रोड नंबर 1 में आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई थी. अपने वर्चस्व की लड़ाई में एक गुट के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी. करीब 20 से 25 लोगों ने इलाके में 8 से 10 राउन्ड फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की और कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

इलाके में दहशत का माहौल

बता दें कि घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. घटना पर त्वरित कार्रवाई करने हुए एसएसपी रांची के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में इरगु टोली, बगान चौक के सरयू प्रसाद साहु और अविनाश सिंह, न्यू मधुकम रोड न0- 05 के सचिन कुमार, हरमु गंगा नगर रोड न0- 09 के अर्जुन सिंह और किशोरगंज रोड न0- 01 के पिन्टु गुप्ता को आज गिरफ्तार किया गया है.

आर्म्स एक्ट के तहत सोनू सिंह गिरफ्तार

वहीं, बीते शनिवार को को गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में आरोपी विक्रम सिंह उर्फ सोनू सिंह को आर्म्स ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि आरोपी को घटना के कुछ देर बाद ही किशोरगंज रोड न0-01 में गिरफ्तार ही गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही बता दें कि अन्य आरोपियों के पास से भी चार 7.65 का खाली खोखा बरामद किया गया है.

इस टीम ने की छापामारी

जानकारी हो कि इस छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली, प्रकाश सोय, पु०नि० सह थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा, 3. पुण्अ०नि० अजीम अंसारी, पु0अ0नि0 विपुल कुमार ओझा, पु०अ०नि० धन्नजय कुमार गोप, पु०अ०नि० राज गुप्ता, पु०अ०नि० सौरभ कुमार शर्मा, स०अ०नि० शाह फैशल एवं QRT टीम और सशस्त्र बल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें