रांची़ डॉ एसएन यादव रोड करम टोली स्थित खलखो मार्केट में दहशत फैलाने और वर्चस्व दिखाने के लिए फायरिंग करने का मामला सामने आया है. फायरिंग लाइसेंसी बंदूक से की गयी है. मामले में जांच के बाद लालपुर थाना के सब इंस्पेक्टर इश्वरी सिंह के बयान पर लालपुर थाना प्रभारी ने केस दर्ज कर लिया है. केस में आरोपी जोड़ा तालाब इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी ऋतु राज सिंह को बनाया गया है. लालपुर पुलिस ने बरियातू थाना की पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर पर छापेमारी कर बंदूक बरामद कर लिया. लेकिन आरोपी घर में नहीं मिला. उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. आरोपी पेशे से व्यवसायी है. विधानसभा चुनाव के दौरान उसका हथियार पुलिस लाइन में जमा किया गया था. वह सोमवार को हथियार लेकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान घटनास्थल पर उसने फायरिंग की. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की रात फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस वहां जांच करने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने वहां से कारतूस का एक खोखा बरामद किया. जांच के दौरान वहां सब इंस्पेक्टर को पूछताछ करने पर पता चला कि ऋतु राज सिंह ने अपना वर्चस्व दिखाने एवं लोगों के बीच दहशत फैलाने के लिए लाइसेंसी डीबीबीएल बंदूक से फायरिंग किया था. फायरिंग करने के बाद वह बंदूक लेकर वहां से निकल गया. पुलिस इस घटना के बाद उसका लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा करने पर विचार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है