भाई की हत्या का बदला लेने के लिए की गयी थी फायरिंग, पुलिस ने 1 को लिया हिरासत में
डोरंडा थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली में शनिवार की देर रात अमजद गद्दी पर की गयी फायरिंग मामले में पुलिस ने शमीम गद्दी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
डोरंडा थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली में शनिवार की देर रात अमजद गद्दी पर की गयी फायरिंग मामले में पुलिस ने शमीम गद्दी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. जबकि उसका भाई छोटू गद्दी फरार है. उसकी तलाश में छापेमारी जारी है. घटना के दौरान प्रयुक्त हथियार भी बरामद करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमजद और उसके भाई की शिकायत पर छोटू और शमीम के खिलाफ नामजद प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार अमजद हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के ग्वाला टोली का रहनेवाला है. लेकिन वर्तमान में वह पुनदाग इलाके में रह रहा था. वह छह-सात महीने पहले ही जेल से जमानत पर छूटा था. गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व डोरंडा थाना क्षेत्र में राजू गद्दी की हत्या हुई थी. इस मामले में अमजद गद्दी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
राजू गद्दी, छोटू और शमीम का भाई है. इसलिए माना जा रहा है भाई की हत्या का बदला लेने के लिए फायरिंग की गयी थी. अमजद जब शनिवार की रात कुम्हार टोली पहुंचा, तब दोनों आरोपियों से उसकी मुलाकात हुई. इसके बाद उस पर फायरिंग कर दी गयी थी. गोली अमजद के पैर में लगी थी. घायल अवस्था में ही वह बाइक चलाते हुए अंजुमन अस्पताल पहुंचा था. जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था.
posted by : sameer oraon