Ranchi News : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर मंत्रों की गूंज, दीपों से जगमगाये मंदिर

Ranchi News : अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शनिवार को राजधानी के विभिन्न राम मंदिर, हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 12:46 AM

रांची़ अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शनिवार को राजधानी के विभिन्न राम मंदिर, हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई. मंदिरों में सुबह से ही राम भजन की गूंज थी. पूजा-अर्चना के बाद खीर, खिचड़ी, बुंदिया का वितरण किया गया. श्री राम जानकी तपोवन मंदिर निवारणपुर में शाम 6:30 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. आरती हुई. भजन गायन कर सबने भगवान से मंगलकामना की. हलुआ प्रसाद का वितरण किया गया. मंदिर को दीपों से सजाया गया. यहां दीपों से राम लिखा गया था. महंत ओमप्रकाश शरण ने विशेष पूजा की. इधर, छप्पन सेट डोरंडा स्थित श्री राम जानकी मंदिर में भी सादगी के साथ भगवान की पूजा हुई. दीपोत्सव मनाया गया.

चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति

चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से पूजा पंडाल स्थल के समीप स्थानीय कलाकारों ने हरि कीर्तन व भजन संध्या का आयोजन किया. आतिशबाजी की गयी. भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. साथ ही भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर रमेश सिंह आदि उपस्थित थे.

संकट मोचन हनुमान मंदिर, मेन रोड

संकट मोचन हनुमान मंदिर, मेन रोड में सामूहिक सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ, राम मंत्र का कीर्तन किया गया. शाम में दीपोत्सव मनाया गया. भक्तों ने दीप जलाकर खुशी का इजहार किया. रात में महाआरती के बाद खीर प्रसाद का भोग लगाया गया. पुजारी श्यामानंद पांडेय के नेतृत्व में पूजा की गयी. यहां 501 दीये जलाये गये.

प्राचीन श्रीराम मंदिर चुटिया :

प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया में सुंदरकांड का पाठ सत्यनारायण स्वामी ने किया. भक्तों के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया. यहां दीप से जयश्री राम लिखा गया था.

श्री श्याम मंडल अग्रसेन पथ

श्री श्याम मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया. वहीं मंडल के सदस्यों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ और भजन संकीर्तन किया गया. श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति ने भंडारा का आयोजन किया. आयोजन में समिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू, शंकर दुबे, संजय सिंह लल्लू, कुमार राजा, दीनदयाल सिंह, शेखर गुप्ता, दिलीप गुप्ता, गणेश सिंह, राहुल सिंह, प्रिंस मेहता, गोपाल पारीक का सहयोग रहा.

जोड़ा तालाब रोड में सीताराम-सीताराम की गूंज

बिरला हनुमान मंदिर, जोड़ा तालाब रोड में अखंड रामधुन व अष्टयाम यज्ञ अनुष्ठान प्रारंभ हुआ. तपोवन मंदिर के महंत ओमप्रकाश शरण ने ध्वजारोहण कर अनुष्ठान प्रारंभ किया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रामधुन अष्टयाम यज्ञ अनुष्ठान शुरू हुआ. सीताराम-सीताराम के स्वर के पूरा इलाका गूंज उठा. रविवार को अखंड रामधुन के समापन पर हवन और महाप्रसाद का वितरण होगा. इस अवसर पर विधायक रामचंद्र बैठा, झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने लोगों की सुख-समृद्धि की कामना है. इस अवसर पर रामाकांत आनंद, मंजीत सिंह, संजीत सिंह, राजीव रंजन छोटू, आशुतोष, मनोज सिंह, ओम पांडेय, डीएन सिंह, दयानंद सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, कारू सिंह, पंकज सिंह आदि उपस्थित थे. आयोजन में रंजन सिंह का विशेष योगदान रहा.

…………

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version