रांची. संविधान जागार यात्रा की पहली वर्षगांठ रविवार को सरायकेला खरसांवा के शहीद स्थल पर मनायी गयी. इसके बाद संविधान सभा के दिवंगत सदस्य देवेंद्रनाथ सामंथा के गांव दोपई में सभा की गयी. मौके पर देवेंद्रनाथ सामंथा के पोते महेशचंदर मुंडा को सम्मानित किया गया और उन्हे संविधान की प्रस्तावना की प्रति भी दी गयी. संविधान जागार यात्रा से जुड़े प्रबल महतो, प्रभाकर तिर्की, रतन तिर्की और सुरेश महतो ने कहा कि यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत 30 जून को संताल परगना के भोगनाडीह शहीद स्थल से होगी. यात्रा के आयोजकों ने कहा कि आज पूरे देश और झारखंड में संविधान बचाने के लिए लोग जागरूक हो रहे हैं. प्रभाकर तिर्की ने कहा कि अब लोगों के बीच आह्वान किया जायेगा कि झारखंड में जमीनी संवैधानिक अधिकारों को गांव-गांव में कैसे लागू किया जाये. पेसा और वनाधिकार कानून लागू कर उसको धरातल पर लाने और भूमि बैंक में फंसे झारखंडियों की जमीन को वापस कराने के लिए संवैधानिक अधिकारों की जानकारी भी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है